Home » हरियाणा » कर्नल जीडी ने कहा, हमने पाक के दो टुकड़े किए, नई पीढ़ी करे चार

कर्नल जीडी ने कहा, हमने पाक के दो टुकड़े किए, नई पीढ़ी करे चार

👤 manish kumar | Updated on:3 Dec 2019 6:24 AM GMT

कर्नल जीडी ने कहा, हमने पाक के दो टुकड़े किए, नई पीढ़ी करे चार

Share Post

गुरुग्राम । जम्मू एंड कश्मीर राइफल्स से सेवानिवृत एवं कारगिल युद्ध के दौरान बटालियन की कमांडिंग करने वाले कर्नल (रिटायर्ड) जीडी बख्शी ने कहा कि हमने पाकिस्तान के दो टुकड़े किए थे। अब युवा नापाक पाक के चार टुकड़े करें। युवाओं के देश भारत में देश की सुरक्षा अब युवाओं के कंधों पर है। देश की सेवा के लिए युवाओं में खूब जोश है। युवाओं को चाहिए कि वे अपने देश की सेवा, सम्मान और रक्षा के लिए सदैव तैयार रहें।

ताऊ देवीलाल स्टेडियम में रविवार की देर रात तक चले भारत के प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद जयंती एवं भोजपुरी महाकुंभ समारोह को संबोधित करते हुए कर्नल (रिटायर्ड) जीडी बख्शी ने 35 मिनट का भाषण पूरे जोशीले अंदाज में दिया और उनके भाषण का केंद्र पाकिस्तान रहा। एक तरह से उन्होंने गुरुग्राम के स्टेडियम से पाकिस्तान के खिलाफ हुंकार भरी।

कर्नल बख्शी ने युवाओं की तरफ इशारा करते हुए कहा कि हमने इस उम्र में देश को सुरक्षित किया था। पाकिस्तान को बता दिया था कि भारतीय सेना कितनी मजबूत है। हमने उसके दो टुकड़े कर दिए। अब अगर वह अपनी आदत से बाज नहीं आता है तो उनके चार टुकड़े कर डालो। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना जांबाजी से अपने को साबित कर रही है। दुनिया में हमारी सेना और सैनिकों का नाम है। सीने पर गोली खाकर भी देश की रक्षा करने वाले सपूतों को नमन करते हुये उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे देश की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहें। देश में आंतरिक सुरक्षा भी जरूरी है और बाहरी सुरक्षा भी। हमें अपने को देश का सच्चा सिपाही साबित करते हुये देश की उन्नति में भागीदार बनना है।

समारोह में आध्यात्मिक संत व वीर चक्र से सम्मानित पायलट बाबा, गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला, बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद, हरियाणा डेयरी विकास प्रसंघ के चेयरमैन जीएल शर्मा, भाजपा पूर्वांचल प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक अंगद चौरसिया, पूर्व विधायक सुखबीर कटारिया, गुरुग्राम के डीसीपी शशांक कुमार सावन, डीसी कस्टम गुरुग्राम आरके अग्रवाल, पूर्वांचल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सिंह, वीर कुंवर सिंह फाउंडेशन के अध्यक्ष निर्मल सिंह, फिल्म ऐक्टर राज चौहान समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। हिस

Share it
Top