Home » हरियाणा » सडक़ हादसे में ट्राला चालक की मौत

सडक़ हादसे में ट्राला चालक की मौत

👤 Veer Arjun | Updated on:25 Sep 2020 11:46 AM GMT

सडक़ हादसे में ट्राला चालक की मौत

Share Post

सोनीपत, खरखौदा क्षेत्र में केएमपी पर पिपली टोल के पास सडक़ हादसे में एक ट्राला चालक की मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। मृतक के भाई की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

राजस्थान के जिला जयुपर के गांव बडनगर निवासी नरेश सिंह ने पुलिस को बताया कि उसका भाई दिनेश सिंह करीब दो वर्ष से डीजीएफसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी धारूहेड़ा का ट्राला चलाता था। दिनेश 23 सितम्बर को ट्राले को राजपुरा पंजाब से लेकर चला था और वाया धारूहेड़ा होते हुए केएमपी के रास्ते पानीपत जा रहा था। उन्हें रात करीब 12 बजे सूचना मिली कि उसका भाई केएमपी पर पिपली टोल के पास सडक़ हादसे में घायल हो गया है। सूचना पाकर वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि केएमपी पर खड़े ट्रक में पीछे से ट्राला घूसा हुआ है। ट्रक चालक द्वारा ना तो कोई इंडिकेटर दिया गया था ना ही अन्य सिग्नल सडक़ पर रखा हुआ था। इसी कारण उसके भाई का ट्राला सडक़ पर खड़े ट्रक में जा टकराया। नरेश सिंह का कहना है कि उसके भाई दिनेश सिंह की सडक़ हादसे में घायल होने के कारण मौत हो गई। शिकायत पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया।

Share it
Top