Home » हरियाणा » किसानों ने रोड और रेल को किया जाम, बाजार खुले रहें

किसानों ने रोड और रेल को किया जाम, बाजार खुले रहें

👤 Veer Arjun | Updated on:25 Sep 2020 11:48 AM GMT

किसानों ने रोड और रेल को किया जाम, बाजार खुले रहें

Share Post

यमुनानगर! । केन्द्र सरकार द्वारा तीन अध्यादेश के दोनों सदन में पास होने के विरोध को लेकर शुक्रवार को किसान संगठनों के आह्वान पर भारत बंद के चलते आज गांव मड़ेबर के रेल्वे ओवरब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक पर धरना-प्रदर्शन कर रेल का पहिया जाम किया। जिला प्रधान संजू गुदियना ने किसानों को लेकर बोलते हुए कहा कि केन्द्र में बैठी भाजपा सरकार ने जो यह तीन अध्यादेश लागू किये है यह किसानों के लिए काला कानून है। इसका विरोध लगातार पिछले दिनों से कर रहे हैं। जब तक केन्द्र सरकार इसको वापस नहीं लेगी हम अपना विरोध खत्म नहीं करेंगे। उनका कहना है कि भाजपा सरकार किसान विरोधी सरकार है। इसी के चलते लगातार कई बैठकों के बाद भी वह इस अध्यादेश को वापस लेने के लिए राजी नहीं हो रही। जिसके चलते किसानों, आढ़तियों, मजदूरों व आम दुकानदारों में रोष है। उसी के चलते आज हर वर्ग बंद की कॉल पर उन्हें सबका भरपूर समर्थन भी मिल रहा है। किसानों ने सुबह से ही अपनी रणनीति के अनुसार सभी किसान संगठनों ने अलग-अलग स्थानों पर सड़क जाम के लिए पहुंचना शुरू हो गए।यमुनानगर से कुरुक्षेत्र जाने वाले मार्ग व रेल के द्वारा दिल्ली जाने वाले मार्ग पर यातायात को रोकने का काम शुरू कर दिया ।

भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान सुभाष गुर्जर का कहना था कि सरकार अगर बिल में दो लाइन यह लिख दे कि एमएसपी का भाव मंडियों के बाहर भी लागू होगा।लेकिन केंद्र सरकार केवल अम्बानी और अड़ानी के लिए काम कर रही है।

Share it
Top