Home » हरियाणा » ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भरे से 67 पशु, तीन आरोपित गिरफ्तार

ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भरे से 67 पशु, तीन आरोपित गिरफ्तार

👤 manish kumar | Updated on:9 Oct 2020 11:02 AM GMT
Share Post


फतेहाबाद। नेशनल हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान सदर फतेहाबाद पुलिस ने एक ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भरे 67 पशुओं को आजाद करवाया है। इस मामले में पुलिस ने ट्रक सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान फुले खां, मशरूफ निवासी किकरावाली जिला हनुमानगढ़ तथा साहनी अलाही निवासी गोगो जिला सहारनपुर बताया है। पुलिस ने इनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना सदर फतेहाबाद की टीम नेशनल हाइवे पर गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक ट्रक में पशुओं को ठूंस-ठूंसकर भरकर उन्हें वध के लिए ले जाया जा रहा है। इस सूचना के बाद पुलिस ने बस स्टैण्ड, बड़ोपल के समीप नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने फतेहाबाद की ओर से आ रहे एक ट्रक को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली तो पाया कि ट्रक में 67 कटड़ों को ठूंस-ठूंस कर भरा हुआ था। इस पर पुलिस ने ट्रक सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।


Share it
Top