Home » हरियाणा » लव जेहाद में हुई निकिता की हत्या, गुस्से में सडक़ पर जाम लगाने पहुंचे लोग, पुलिस ने खदेड़ा

लव जेहाद में हुई निकिता की हत्या, गुस्से में सडक़ पर जाम लगाने पहुंचे लोग, पुलिस ने खदेड़ा

👤 manish kumar | Updated on:28 Oct 2020 11:10 AM GMT

लव जेहाद में हुई निकिता की हत्या, गुस्से में सडक़ पर जाम लगाने पहुंचे लोग, पुलिस ने खदेड़ा

Share Post


फरीदाबाद। निकिता हत्याकांड में आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने की मांग को लेकर छात्र संगठन एबीवीपी ने बुधवार को बल्लभगढ़ स्थित अग्रवाल कॉलेज के बाहर जोरदार तरीके से प्रदर्शन किया। एबीवीपी की मांग थी कि निकिता तोमर के हत्यारोपियों को जल्द से जल्द सजा दी जाए। इसी मांग को लेकर संगठन के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया और अपनी मांग रखी। इस बीच इलाके के लोगों ने बल्लभगढ़-सोहना रोड पर जाम लगाने की कोशिश की। काफी संख्या में लोग सडक़ पर जाम लगाने पहुंच गए। मगर पहले से ही सतर्कता बरत रही पुलिस ने जाम लगाने वाले लोगों को खदेड दिया। जाम की खबर मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और लोगों को तितर-बितर कर दिया।

मृतक निकिता के परिजन साफ तौर पर आरोप लगा रहे हैं कि तौसीफ उनकी बच्ची पर मुस्लमान बनकर उसके साथ निकाह करने का दबाव डाल रहा था। मगर निकिता इसके लिए कतई तैयार नहीं थी। इसका परिणाम यह हुआ कि तौसीफ ने अपने दोस्त रेहान के साथ मिलकर निकिता की सरेआम गोली मार हत्या कर दी।

पुलिस प्रशासन का कहना है कि इस मामले को लेकर एसआईटी का गठन हो चुका है। एसआईटी का नेतृत्व कर रहे एसीपी अनिल कुमार भी इस प्रकरण की जांच को लेकर निकिता के परिजनों से मिले और उनसे जानकारी हासिल की। वहीं केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी पीडि़त परिजनों को आश्वासन दे चुके हैं कि आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि इस केस की सुनवाई के लिए विशेष अदालत का गठन किया जा रहा है।

Share it
Top