Home » हरियाणा » किसानों ने अडानी की मालगाड़ी मोगा में रोकी, रेलवे ट्रैक पर की नारेबाजी

किसानों ने अडानी की मालगाड़ी मोगा में रोकी, रेलवे ट्रैक पर की नारेबाजी

👤 manish kumar | Updated on:26 Feb 2021 9:39 AM GMT

किसानों ने अडानी की मालगाड़ी मोगा में रोकी, रेलवे ट्रैक पर की नारेबाजी

Share Post

मोगा । किसानों ने शुक्रवार को अडानी ग्रुप की मालगाड़ी मोगा के करीब रोक ली है। यह गाड़ी करीब ही अडानी ग्रुप के सायलो में पड़ी एफसीआई के लिए गेहूं लेने के लिए आई थी। पता चलते ही किसानों के संयुक्त मोर्चा के नेता एकत्र हो गए और गाड़ी को मोगा के डगरू रेलवे स्टेशन पर रोक लिया गया।

भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के कार्यकर्ताओं ने रेलवे लाइनों पर धरना दे रखा था। किसान नेता सतपाल सिंह ने बताया कि उन्हें मोगा जिले में डगरू स्थित अडानी ग्रुप के सायलो प्लांट से एफसीआई के लिए गेहूं लेने आई मालगाड़ी के बारे में पता चला। इस पर किसानों ने मालगाड़ी को रोक लिया। हालांकि पुलिस भी मौके पर आ गई, परन्तु किसानों ने रेलवे ट्रैक पर नारेबाजी करके अपना विरोध जारी रखा। किसान नेता बलदेव सिंह ने कहा कि अडानी-अम्बानी जैसे घरानों के टोल प्लाजा, पेट्रोल पंप और सायलो में तब तक कारोबार नहीं चलने दिया जायेगा, जब तक कृषि अधिनियम वापस नहीं लिए जाते। एजेंसी

Share it
Top