Home » हरियाणा » सोनीपत: बीपीएस खानपुर में 10 टन क्षमता के तरल ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन

सोनीपत: बीपीएस खानपुर में 10 टन क्षमता के तरल ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन

👤 manish kumar | Updated on:15 May 2021 2:09 PM GMT

सोनीपत: बीपीएस खानपुर में 10 टन क्षमता के तरल ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन

Share Post

सोनीपत। सांसद रमेश कौशिक ने बीपीएस खानपुर मेडिकल कॉलेज में 10 टन क्षमता के तरल ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन शनिवार को किया। उन्होंने कहा कि इस प्लांट से कोविड मरीजों को राहत मिलेगी। ऑक्सीजन प्लांट के लगने से खानपुर मेडिकल कॉलेज ऑक्सीजन को लेकर आत्मनिर्भर होगा।

सांसद ने कहा कि इस तरल ऑक्सीजन प्लांट में एक हजार से अधिक सैलेंडर भरने की क्षमता है। यह वेंटीलेटर के लिए सुरक्षित है। बीपीएस खानपुर में इस ऑक्सीजन प्लांट के अलावा एक और ऑक्सीजन प्लांट पर कार्य चालू है जो शीघ्र ही चालू हो जाएगा। कंसनटे्रटर भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए होम आइसोलशन में रहने वाले मरीज को रजिस्ट्रेशन करना होता है। उसकी सूचना रेडक्रॉस टीम के पास पहुंच जाती है जिसके बाद उस मरीज को ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने कंट्रोल रूम में कार्य करने वाली प्रशिक्षित डॉक्टरों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आप इस कोरोना लड़ाई में जो लोगों की भलाई के लिए कार्य कर रही है वो अपने आप में बहुत ही सराहनीय है। राई से विधायक मोहन लाल बड़ौली, गन्नौर से विधायक निर्मल चौधरी, उपायुक्त श्याम लाल पूनिया, सहायक आयुक्त(यूटी) सलोनी शर्मा, बीपीएस मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ. एपीएस बत्रा, एमडी शुगर मील गोहाना आशीष कुमार, डॉ. धीरज तथा भाजपा जिलाध्यक्ष तीर्थ राणा सहित डॉक्टरों की टीम मौजूद रही।


Share it
Top