Home » हरियाणा » गुरुग्राम: ब्लैक फंगस के ईलाज को चार मेडिकल कॉलेजों में व्यवस्था: मनोहर लाल

गुरुग्राम: ब्लैक फंगस के ईलाज को चार मेडिकल कॉलेजों में व्यवस्था: मनोहर लाल

👤 manish kumar | Updated on:16 May 2021 2:35 PM GMT

गुरुग्राम: ब्लैक फंगस के ईलाज को चार मेडिकल कॉलेजों में व्यवस्था: मनोहर लाल

Share Post

गुरुग्राम। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को गुरुग्राम में कहा कि हरियाणा प्रदेश में पिछले तीन-चार दिन से ब्लैक फंगस नामक बीमारी के केस सामने आए हैं। अब तक इसके 70 केस रिपोर्ट हो चुके हैं। यह बात उन्होंने यहां कोविड सेंटर्स के उद्घाटन के दौरान मीडिया से बातचीत में कही।

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि ब्लैक फंगस के मरीजों के उपचार के लिए प्रदेश के चार मेडिकल कॉलेजों में व्यवस्था की गई है। ये कॉलेज हैं एसजीटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल बुढ़ेड़ा (गुरुग्राम), महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा (हिसार), पंडित भगवत दयाल पीजीआईएमएस रोहतक और करनाल का कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज। मुख्यमंत्री ने बताया कि केन्द्र सरकार से इस बीमारी के उपचार के बारे में बात की गई है। इसके लिए भी बोर्ड बनेगा और दवा दी जाएगी। तीसरी लहर में बच्चों के ज्यादा प्रभावित होने के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेषज्ञों ने बच्चों वाले वैक्सीन का ट्रायल शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि चरणबद्ध तरीके से सभी को टीके लगाए जाएंगे।

एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना फैलना शुरू हो गया है, जिसके लिए गांवो में घर-घर जांच के लिए टीमें गठित की गई हैं। ये कार्य कल से शुरू हो चुका है। ये टीमें प्रारंभिक जांच करेंगी और कम लक्षणों वाले मरीजों को घर में या आइसोलेशन सेंटर में रखा जाएगा। मॉडरेट अर्थात मध्यम दर्जे के मरीजों का सीएचसी, डिस्पेंसरी और पीएचसी में ईलाज किया जाएगा। गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को बड़े अस्पतालों में भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में एक हजार आइसोलेशन सेंटर बनाए गए हैं। इस प्रकार के 8 हजार टीमें बनाने की योजना है।


Submitted By: Edited By: Sanjeev Sharma Published By: Sanjeev Sharma at May 16 2021 8:14PM

Share it
Top