Home » हरियाणा » हिसार में ब्लैक फंगस के मरीजों का हाे रहा इजाफा, 63 उपचाराधीन

हिसार में ब्लैक फंगस के मरीजों का हाे रहा इजाफा, 63 उपचाराधीन

👤 manish kumar | Updated on:23 May 2021 4:29 AM GMT

हिसार में ब्लैक फंगस के मरीजों का हाे रहा इजाफा, 63 उपचाराधीन

Share Post

हिसार। जिले में ब्लैक फंगस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिले के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में शनिवार दोपहर तक ब्लैक फंगस के 63 मामले सामने आए हैं जिनका उपचार जारी है।

चिकित्सकों के अनुसार अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमण के साथ म्यूकोरमायकोसिस संक्रमण यानि ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार हिसार, सिरसा, फतेहाबाद व भिवानी सहित 8 जिलों के ब्लैक फंगस के 63 मरीजों का उपचार अग्रोहा मेडिकल के स्पेशल वार्ड में चल रहा है। मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक अन्य स्वास्थ्यकर्मियों सहित जिला हिसार का प्रशासन बिमारी को काबू करने में लगा हुआ है।

मेडिकल कॉलेज डायरेक्टर डॉ. गीतिका दुग्गल ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीजों को पूरी चिकित्सीय सुविधाओं के साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। चिकित्सकों के अनुसार अभी तक ब्लैक फंगस की वजह से किसी की मौत नहीं हुई है।

उपचाराधीन 9 संक्रमित मरीजों की सर्जरी कर निकाला फंगस

मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डॉ. प्रवीण रेवड़ी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस के 63 मरीज उपचाराधीन हैं। इनमें से स्वास्थ्य परिस्थितियां देखते हुए 9 फंगस से संक्रमित मरीजाें की नाक और साइनस की सर्जरी की गई है। सर्जरी के माध्यम से फंगस को निकाल दिया गया है। डॉ. प्रवीण रेवड़ी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए अभी तक राहत भरी ये बात भी रही कि फंगस से मरीजों की आंखें अभी तक सुरक्षित हैं। ब्लैक फंगस संक्रमित किसी मरीज की आंख को अभी तक नहीं निकाला गया है।


Share it
Top