Home » हरियाणा » हिसार में कोरोना के 40 नए मरीज, 84 ने किया रिकवर

हिसार में कोरोना के 40 नए मरीज, 84 ने किया रिकवर

👤 manish kumar | Updated on:13 Jun 2021 6:33 AM GMT

हिसार में कोरोना के 40 नए मरीज, 84 ने किया रिकवर

Share Post

हिसार। जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति में लगातार कमी आ रही है। फिलहाल जो स्थिति चल रही है उसको देखते हुए माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में कोरोना की दूसरी लहर से पार पा लिया जाएगा

स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी मीडिया बुलेटिन अनुसार कोरोना संक्रमण के 40 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही 84 संक्रमितों को कोरोना से रिकवर होने पर डिस्चार्ज किया गया। जिले में अभी तक पांच लाख 85 हजार 360 लोगों की टेस्टिंग में संक्रमण के 53 हजार 731 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से कुल 52 हजार 274 संक्रमित कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। जिले में अब 392 सक्रिय मरीज हैं। अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 1065 लोगों की मृत्यु हुई है।

जिले का रिकवरी रेट बढक़र 97.29 हो गया है।

उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने कहा कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में व राहत देने वाली है लेकिन हम सभी को कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर सभी सावधानियां व सतर्कता अभी और बरतनी होगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार सतर्कता बनाए रखें।

जिले में वेक्सीनेशन अभियान जारी

डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. तरुण ने बताया कि ज़िले में नागरिकों के वेक्सीनेशन का कार्य लगातार जारी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के विभिन्न शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक वैक्सीनेशन की कुल दो लाख 69 हजार 599 वैक्सीन डोज दी गई हैं। अभी तक दो लाख 35 हजार 401 लोगों को वेक्सीन की पहली डोज दी गई है। इनमें 60 वर्ष से अधिक के 78 हजार 342 और 45 से 60 वर्ष के 82 हजार 478 लोगों को प्रथम डोज दी गई है। इसके अलावा 13 हजार 470 हेल्थकेयर वर्कर्स, पांच हजार 700 फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 55 हजार 411 लोगों ने पहली डोज ली है। इसके अतिरिक्त 34 हजार 198 लोगों ने वेक्सीन की दूसरी डोज भी ली है।

Share it
Top