Home » हरियाणा » सेना के लिए मेडिकल रिव्यू हिसार व जयपुर में 19 जून से

सेना के लिए मेडिकल रिव्यू हिसार व जयपुर में 19 जून से

👤 manish kumar | Updated on:13 Jun 2021 6:38 AM GMT

सेना के लिए मेडिकल रिव्यू हिसार व जयपुर में 19 जून से

Share Post

नारनौल। भारतीय थल सेना में जिला महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, भिवानी व चरखी दादरी के युवाओं के लिए हिसार मिलिट्री स्टेशन में आयोजित भर्ती का कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के कारण जिन युवाओं का मेडिकल रिव्यू स्थगित कर दिया गया था अब उन युवाओं का मेडिकल सैनिक अस्पताल हिसार व सैनिक अस्पताल जयपुर में 19 जून से किया जाएगा। शनिवार को सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी की ओर से कहा गया कि उम्मीदवार जब मेडिकल करवाने आए तो दलालों से सावधान रहें।

दलाल सेना में भर्ती की प्रक्रिया को किसी भी प्रकार से प्रभावित नहीं कर सकते इसलिए किसी के झांसे में ना आए। अगर उम्मीदवार किसी भी अनुचित साधनों का प्रयोग करते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सैनिक अस्पताल हिसार में 19 जून को आरएमडी संख्या 1001 से 1291 तक, 21 को 1297 से 1613 तक, 22 को 1617 से 1863 तक, 23 को 1866 से 2099 तक, 24 को 2101 से 2321 तक, 25 को 2325 से 2517 तक व 26 जून को 2523 से 2690 तक की संख्या के युवाओं का मेडिकल किया जाएगा। इसी प्रकार 28 जून को सैनिक अस्पताल जयपुर में आरएमडी संख्या 1058 से 2767 की संख्या के युवाओं का मेडिकल किया जाएगा। सभी युवा तिथि अनुसार मेडिकल के लिए सुबह 6 बजे पहुंचना सुनिश्चित करें। समय पर उपस्थित नहीं होने वाले उम्मीदवारों को सैनिक अस्पताल की ओर से अनुपस्थित घोषित कर दिया जाएगा।


Share it
Top