Home » हरियाणा » गुरुग्राम: आयुद्ध डिपो के प्रतिबंधित दायरे में ढहाए अनाधिकृत निर्माण

गुरुग्राम: आयुद्ध डिपो के प्रतिबंधित दायरे में ढहाए अनाधिकृत निर्माण

👤 Veer Arjun | Updated on:7 Sep 2021 1:16 PM GMT
Share Post


गुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम के पीले पंजे का प्रहार अनाधिकृत निर्माणों पर लगातार जारी है। इनफोर्समेंट टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में अनाधिकृत निर्माण एवं अवैध कॉलोनाईजेशन पर अंकुश लगाने की कवायद तेज कर दी है। इसी कड़ी में मंगलवार को अलग-अलग क्षेत्रों में दर्जनों अनाधिकृत निर्माणों को धराशायी करने की कार्रवाई की गई।

मंगलवार को संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार के निर्देश पर सहायक अभियंता (इनफोर्समेंट) नईम हुसैन, कनिष्ठ अभियंता सचिन कुमार व मनदीप कुमार पुलिस बल एवं जेसीबी लेकर भोंडसी क्षेत्र में पहुंचे। यहां पर भवानी इनकलेव, मारूति कुंज रोड व रेयान इनकलेव में डीपीसी स्तर के 15 निर्माण, 10 चारदीवारी तथा 6 निर्माणाधीन स्ट्रक्चरों को धराशायी किया गया। ये भी निर्माण बिना पूर्व स्वीकृति के किए जा रहे थे।

अनाधिकृत निर्माणों के खिलाफ आयुध डिपो के प्रतिबंधित दायरे में भी कार्रवाई जारी रही। यहां पर न्यायालय के निर्देशों की पालना में पीला पंजा चला। ड्यूटी मजिस्ट्रेट बीडीपीओ जेआर मान की मौजूदगी में इनफोर्समेंट टीम के सहायक अभियंता संजोग शर्मा, कनिष्ठ अभियंता आशीष सहरावत व राहुल कुमार की टीम ने सतगुरू इनकलेव व नोबल इनकलेव में अनाधिकृत निर्माणों को तोडऩे की कार्रवाई की। टीम ने इन क्षेत्रों में 6 निर्माणाधीन व निर्मित मकानों को धराशायी किया। किसी भी प्रकार के विरोध की स्थित से निपटने के लिए कार्रवाई के दौरान पुलिस बल मौजूद रहा।

Share it
Top