Home » हरियाणा » हरियाणा में भर्ती होंगे दो सौ कोच: संदीप सिंह

हरियाणा में भर्ती होंगे दो सौ कोच: संदीप सिंह

👤 Veer Arjun | Updated on:11 Sep 2021 10:27 AM GMT

हरियाणा में भर्ती होंगे दो सौ कोच: संदीप सिंह

Share Post

पंचकूला। हरियाणा खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि प्रदेश में खिलाड़ियों को उच्च स्तर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सके। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में विभिन्न खेलों के 533 कोच है तथा 200 नये कोचो की भर्ती शीघ्र ही की जायेगी। शुरू से ही बच्चों में खेलों के प्रति रूचि बढ़ाने के लिए प्रदेश भर में लगभग 1000 स्पोर्टस नर्सरी खोली जा रही है।

शनिवार को पंचकूला में गुजरात से आए प्रतिनिधिमंडल से बातचीत करते हुये संदीप सिंह ने कहा कि खेलो में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर व खेल नीति के साथ साथ खिलाड़ियों को मैदान तक लेकर आना सबसे अहम है। हरियाणा खेल विभाग द्वारा इस दिशा में विशेष प्रयास किए गए है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जात है जो सदैव खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिये तत्पर रहते हैं। उन्होनें कहा कि विभाग द्वारा खेल व खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिये कोई भी प्रस्ताव मुख्यमंत्री के समक्ष आता है तो वह उसे तुरंत अपनी स्वीकृति प्रदान करते है। उन्होनें कहा कि पिछले कुछ वर्षों में हरियाणा ने खेलों में अभूतपूर्व तरक्की की है।

उन्होनें कहा कि खिलाड़ियों के प्रदर्शन में निखार लाने के लिए खिलाड़ियों को प्रदेश के साथ साथ दूसरे प्रदेशों में आयोजित प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक भाग लेना चाहिये। उन्होनें कहा कि खिलाड़ियों के शारीरिक प्रशिक्षण के साथ साथ मेंटल टफनेस पर भी विशेष ध्यान दिया जाना चाहिये ताकि वे खेलों के दौरान किसी भी दबाव में न आए। इस अवसर पर संदीप सिंह ने गुजरात से आए प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।


Share it
Top