Home » हरियाणा » पंचकूला में एचसीएस परीक्षा के मद्देनजर बंद रहेंगे कोचिंग सेंटर व फोटो स्टेट दुकान

पंचकूला में एचसीएस परीक्षा के मद्देनजर बंद रहेंगे कोचिंग सेंटर व फोटो स्टेट दुकान

👤 Veer Arjun | Updated on:11 Sep 2021 11:09 AM GMT

पंचकूला में एचसीएस परीक्षा के मद्देनजर बंद रहेंगे कोचिंग सेंटर व फोटो स्टेट दुकान

Share Post

पंचकूला। जिला प्रशासन ने रविवार को एचसीएस व अलाइड सर्विसज की लिखित परीक्षा के निष्पक्ष आयोजन के लिए जिला में सभी फोटोस्टेट की दुकानों और कोचिंग सेंटर को प्रात: 9 बजे से सायं 6 बजे तक बंद करने के आदेश जारी किए हैं। जिलाधीश विनय प्रताप सिंह ने शनिवार को जारी एक जानकारी में बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला, एसडीएम पंचकूला व कालका, सभी एसएचओ तथा पुलिस चौकी प्रभारी इन आदेशों की दृढ़ता से पालना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने बताया कि एचसीएस की अलाईड सर्विसज की र्प्रिलिमनेरी की लिखित परीक्षा रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे और सायं 3 से 5 बजे तक दो चरणों में होगी। इसके लिये जिला में 47 सेंटर बनाये गए हैं, जिसमें पंचकूला में 40 और कालका में 7 सेंटर शामिल है। उन्होने बताया कि जिला में इस परीक्षा के सफल आयोजन के लिये सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिये गये है।


Share it
Top