Home » हरियाणा » प्रदेश के हर शहर-गांव से प्रदूषण कम करने के हो रहे प्रयास: मनोहर लाल

प्रदेश के हर शहर-गांव से प्रदूषण कम करने के हो रहे प्रयास: मनोहर लाल

👤 Veer Arjun | Updated on:14 Nov 2021 4:25 AM GMT

प्रदेश के हर शहर-गांव से प्रदूषण कम करने के हो रहे प्रयास: मनोहर लाल

Share Post

गुरुग्राम । मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमारा प्रयास है कि केवल दिल्ली-एनसीआर ही नहीं, बल्कि प्रदेश के शहरों और गांवों में प्रदूषण कम हो। इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं। फसल अवशेष प्रबंधन के लिए किसानों को उपकरण तथा मशीनें सब्सिडी पर दी गई हैं। यह बात उन्होंने शनिवार को यहां पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में हरियाणा इंटरप्राइजेज प्रोमोशन सेंटर की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कही।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमने 1000 रुपये प्रति एकड़ इंसेंटिव दिया और जुर्माना भी लगाया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में पराली जलाने के मामलों में काफी कमी आई है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार पर जबरदस्त तमाचा मारा है। उन्होंने कहा है कि आप हर बार किसान को ही दोषी ठहराते हो, जबकि किसान के अलावा और भी विषय हैं जिनसे प्रदूषण होता है। उस प्रदूषण पर आप बोलते नहीं हैं। हमारे यहां पराली जलाने के 183 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि हमारे साथ पंजाब में लगभग 3500 मामले पराली जलाने के सामने आए हैं।(हि.स.)

Share it
Top