Home » हरियाणा » पुराने डीजल ऑटो को ई-ऑटो में बदलने की प्रक्रिया तेज

पुराने डीजल ऑटो को ई-ऑटो में बदलने की प्रक्रिया तेज

👤 Veer Arjun | Updated on:21 March 2022 11:34 AM GMT
Share Post

गुरुग्राम। सरकार के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट ई-परिर्वतन को गुरुग्राम में प्रभावी रूप से लागू करने को लेकर नगर निगम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने सोमवार को अधिकारियों के साथ विशेष बैठक की। उन्होंने चार्जिंग स्टेशन बढ़ाने व पुराने डीजल ऑटो को ई-ऑटो में बदलने की दिशा में तेजी से कार्य करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

अधिकारियों ने कहा कि परियोजना के तहत 10 मार्च को आयोजित किए गए विशेष कैंप में ऑटो चालकों की उत्साहजनक प्रतिक्रिया सामने आई है। अब तक 380 व्यक्तियों ने आवेदन किया है। इन सभी व्यक्तियों से सिंगल विंडो पर नियुक्त कर्मचारी टेलीफोन के माध्यम से संपर्क कर रहे हैं। अधिकतर लोग बड़े ऑटो रिक्शा अर्थात एल-5 के लिए इच्छुक हैं।

निगमायुक्त ने कहा कि 380 व्यक्तियों की सूची ई-ऑटो कंपनियों के साथ साझा करें, ताकि वे भी अपने स्तर पर इनसे संपर्क कर सकें। निगमायुक्त ने चार्जिंग स्टेशनों की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि नगर निगम गुरुग्राम द्वारा सेक्टर-29 फायर स्टेशन व सेक्टर-27 सामुदायिक केन्द्र में स्थापित चार्जिंग स्टेशनों के संचालन एवं रखरखाव की जिम्मेदारी स्मार्ट-ई संभाले। सेक्टर-42 निगम कार्यालय में स्थापित चार्जिंग स्टेशन के संचालन एवं रखरखाव की जिम्मेदारी विक्ट्री द्वारा पहले से ही की जा रही है। इन तीनों चार्जिंग स्टेशनों पर 30 अप्रैल तक फ्री चार्जिंग की सुविधा है।

डीसीपी (ट्रैफिक) रविन्द्र तोमर ने सुझाव दिया कि एचएसवीपी और एचएसआईआईडीसी की पार्किंग साइट्स पर भी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा सकते हैं। इसके अलावा मॉल्स व कमर्शियल भवनों, पेट्रोल पंप और ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनियों के पास भी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करवाने की दिशा में कार्य किया जाएगा।


Share it
Top