Home » स्वास्थ्य » मनुष्यों में बीमारी फैलाती हैं घरेलू मक्खियां

मनुष्यों में बीमारी फैलाती हैं घरेलू मक्खियां

👤 Veer Arjun Desk 3 | Updated on:25 Nov 2017 5:00 PM GMT

मनुष्यों में बीमारी फैलाती हैं घरेलू मक्खियां

Share Post

वाशिंगटन, भाषा, घरेलू मक्खियां सैकड़ों हानिकारक जीवाणुओं का वहन करती हैं और मनुष्यों में विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैलाती हैं।

अमेरिका स्थित पेनसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं ने लोगों को पिकनिक के दौरान कुछ भी खाने से बचने को कहा है ताकि मक्खियों के बै"ने से होने वाली बीमारियों से बचा जा सके। अध्ययनकर्ताओं ने 116 घरेलू मक्खियों के माइक्रोबायोम्स के अध्ययन में पाया कि यह कीट सैकड़ों किस्म के जीवाणुओं का वहन करते हैं, जो मनुष्यों के लिए बहुत हानिकारक है। विश्वविद्यालय के डोनाल्ड ब्रायंट का कहना है कि इससे पता चलेगा कि बीमारियां किस प्रकार एक से दूसरे में पहुंचती हैं। उनका कहना है कि सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं वाले अभी तक बीमारियों के संक्रमण के इस तरीके पर ध्यान नहीं दिया है।

Share it
Top