Home » स्वास्थ्य » नशे के आदी लोगों को नशा मुक्ति केंद्र एक नई जिंदगी दे रहा

नशे के आदी लोगों को नशा मुक्ति केंद्र एक नई जिंदगी दे रहा

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:10 Dec 2017 4:05 PM GMT

नशे के आदी लोगों को नशा मुक्ति केंद्र एक नई जिंदगी दे रहा

Share Post

जम्मू, भाषा, पुलिस का नशा मुक्ति और पुनर्वास केंद्र ने नशे के आदी युवाओं को बड़ी संख्या में नया जीवन दिया है। चार साल पहले शुरू हुए इस केंद्र में यहां आए लगभग 7,000 लोगों में 94 फीसदी लोगों से लत्त छुड़वाने में कामयाबी मिली है।

इस केंद्र की शुरुआत साल 2013 में छह कर्मचारियों के साथ नशे के आदी हो चुके लोगों की मदद करने और उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए किया गया था। अब यह केंद्र पूरी तरह से 20 बेड के साथ 24 घंटें चलने वाले अस्पताल के रूप में तब्दील हो चुका है।
राज्य के पुलिस महानिदेशक एस पी वेद के साथ बातचीत कार्यक्रम के लिए यहां दर्जनों युवक अपने परिवारवालों के साथ पहुंचे हुए थे। महानिदेशक ने इन युवकों को अपने और समाज के हित के लिए मादक पदार्थों की लत्त छोड़ने के संकल्प पर दृढ़ रहने की सलाह दी।
इस केंद्र की प्रभारी गुरमीत कौर ने पीटीआई...भाषा को बताया कि इस अस्पताल को गृह मंत्रालय सिविल एक्शन कार्यक्रम के तहत धन मुहैया कराती है। अब तक केंद्र ने अपने बाह्य रोग विभाग में 6,976 मरीज को इलाज मुहैया कराई है।

Share it
Top