Home » स्वास्थ्य » सर्जन की दक्षता का पता लगाएगा नया ब्लैक बॉक्स रिकॉर्डर

सर्जन की दक्षता का पता लगाएगा नया ब्लैक बॉक्स रिकॉर्डर

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:12 Dec 2017 6:03 PM GMT

सर्जन की दक्षता का पता लगाएगा नया  ब्लैक बॉक्स  रिकॉर्डर

Share Post

लॉस एंजिलिस, भाषा, अमेरिकी वैज्ञानिकों ने हवाईजहाजों में ब्लैक बॉक्स की तरह एक अनू" रिकॉर्डर विकसित किया है जिसका इस्तेमाल रोबोटिक सर्जिकल प्रणाली की मदद से की जाने वाली प्रोस्टेट कैंसर सर्जरी में सर्जन की दक्षता मापने के लिए किया जा सकता है।

अमेरिका की सदर्न कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के एंड्रयू हुंग ने कहा कि सर्जन की दक्षता के मूल्यांकन के लिए स्थायी, वस्तुपरक पद्धति अपनाना मरीज की सुरक्षा सुनिश्चित करने का तरीका है।
डीवीलॉगर नामक यह रिकॉर्डर वीडियो और गतिविधि डेटा दोनों को रिकॉर्ड करता है।
इस रिकॉर्डर को इन्ट्युटिव सर्जिकल ने विकसित किया है। यह उपकरण कंपनी के दा विंची सर्जिकल सिस्टम से जोड़ा जा सकता है। दा विंची सर्जिकल सिस्टम एक रोबोटिक सर्जिकल मंच है जिसे सामान्य लैप्रोस्कापिक ऑपरेशन के लिए अमेरिका फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने स्वीकृति दी है।
हुंग ने कहा, डीवीलॉगर सर्जन की गतिविधि को रिकॉर्ड करता है। वह रिकॉर्ड करता है कि उपकरण कहां है और सर्जन उपकरणों को कहां ले जा रहा है।
दक्षता मापने की रिकॉर्डर की क्षमता की जांच के लिए चार मूलभूत प्रोस्टेट सर्जरी चरणों का विश्लेषण किया गया।
इसके लिए नए एवं विशेषज्ञ सर्जनों के 100 ऑपरेशनों के डेटा एकत्र किए गए।
द जर्नल ऑफ यूरोलॉजी में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार ऑपरेशन के चरणों को पूरा करने में लिए गए समय, उपकरण की दूरी, कैमरे की गतिविधि और कैमरा गतिविधि की आवृत्ति का पता लगाकर नए और विशेषज्ञ सर्जनों का पता लगाया जा सकता है।

Share it
Top