Home » स्वास्थ्य » डिमेंशिया के मुख्य कारण का चला पता

डिमेंशिया के मुख्य कारण का चला पता

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:12 Dec 2017 6:04 PM GMT

डिमेंशिया के मुख्य कारण का चला पता

Share Post

लंदन, भाषा, मस्तिष्क में यूरिया बनने की प्रक्रिया के जहरीले स्तर तक पहुंच जाने से दिमाग को नुकसान पहुंच सकता है जिससे अंततः मनोभ्रंश या डिमेंशिया हो सकता है। एक नए अध्ययन में यह दावा किया गया है।

इस अध्ययन में तनत्रिका कोशिकाओं के खत्म हो जाने या क्षतिग्रस्त हो जाने से होने वाली बीमारियों के पीछे के मुख्य कारणों की पुष्टि की गई है।
ब्रिटेन की द यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर के प्रोफेसर गार्थ कूपर के मुताबिक यह परिणाम डिमेंशिया का पता लगाने और उसके इलाज में महत्त्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।
अध्ययन में दिखाया गया कि उम्र संबंधित डिमेंशिया के सात प्रमुख प्रकारों में से एक -हंटिंगटन बीमारी का सीधा संबंध मस्तिष्क में यूरिया के स्तर और चयापचय प्रक्रियाओं से है।
यूरिया सामान्यतः मूत्र के जरिए शरीर से बाहर निकलता है। अगर गुर्दे यूरिया और अमोनिया को शरीर से बाहर निकाल पाने में असमर्थ हैं और ये जमा होते चले जाएं तो गंभीर परिणाम सामने आ सकते हैं।
यह अध्ययन पीएनएएस पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।

Share it
Top