Home » स्वास्थ्य » विटामिन, मिनरल की गोलियों से कोई स्वास्थ्य लाभ नहीं मिलता है

विटामिन, मिनरल की गोलियों से कोई स्वास्थ्य लाभ नहीं मिलता है

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:29 May 2018 6:05 PM GMT

विटामिन, मिनरल की गोलियों से कोई स्वास्थ्य लाभ नहीं मिलता है

Share Post

टोरंटो, (भाषा)। एक अध्ययन में सामने आया है कि विटामिन और मिनरल की गोलियों से सेहत में कोई खास फायदा नहीं होता है। अध्ययन के अनुसार आमतौर पर खाने में मिलने वाले पोषक तत्वों की भरपाई के लिए लोग विटामिन और मिनरल की गोलियां लेते हैं जिससे सेहत में कोई खास फायदा नहीं होता है। हालांकि इससे कोई नुकसान भी नहीं होता है। कनाडा में सेंट माइकल अस्पताल और टोरंटो विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने एक अध्ययन में पाया कि पूरक आहार के तौर पर मल्टीविटामिन, विटामिन डी, कैल्शियम और विटामिन सी सबसे अधिक लिया जाता है। इससे कोई लाभ नहीं मिलता। हालांकि इससे किसी तरह का कोई खतरा भी नहीं होता है। जर्नल ऑफ द अमेरिकन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी में प्रकाशित इस अध्ययन से जुड़े प्रमुख शोधकर्ता डेविड जेनकिन्स ने कहा, हम यह देखकर आश्चर्यचकित थे कि लोग आमतौर पर जो पूरक आहार लेते हैं, उसके बहुत ही कम सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलते है। जेनकिन्स ने बताया, हमारे अध्ययन में यह पाया गया कि अगर आप मल्टीविटामिन, विटामिन डी, कैल्शियम या विटामिन सी लेते हैं तो यह नुकसानदेह नहीं है।

हालांकि इसका कोई स्पष्ट फायदा भी नजर नहीं आता है।

Share it
Top