Home » स्वास्थ्य » खून की जांच बता सकती है कि आप संतुलित आहार ले रहे हैं या नहीं

खून की जांच बता सकती है कि आप संतुलित आहार ले रहे हैं या नहीं

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:20 Jun 2018 5:41 PM GMT

खून की जांच बता सकती है कि आप संतुलित आहार ले रहे हैं या नहीं

Share Post

वाशिंगटन , (भाषा)। वैज्ञानिकों का कहना है कि खून की एक साधारण जांच से यह पता करने में मदद मिल सकती है कि व्यक्ति संतुलित आहार ले रहा है या नहीं। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया संतुलित आहार के शरीर पर प्रभाव की सटीकता में सुधार में मदद कर सकती है। दरअसल , संतुलित आहारों के क्लीनिकल ट्रायल्स और उनका स्वास्थ्य पर असर अक्सर इस वजह से सही दिशा में नहीं बढ़ पाता कि प्रतिभागी बताए गए भोजन को सही तरीके से नहीं लेते हैं। अमेरिकन जर्नल आफ क्लीनिकल न्यूट^िशन में बताई गई प्रक्रिया संतुलित आहार का पालन करने के उद्देश्य और तरीके बता सकती है। अमेरिका में जॉन्स हॉपकिन्स ब्लूमबर्ग स्कूल आफ पब्लिक हेल्थ के वैज्ञानिकों ने यह प्रयोग किया।

Share it
Top