Home » स्वास्थ्य » प्रदूषित हवा से बचाएं अपनी आंखों को, अपनाएं यह 10 उपाय

प्रदूषित हवा से बचाएं अपनी आंखों को, अपनाएं यह 10 उपाय

👤 Veer Arjun | Updated on:10 Nov 2019 4:12 AM GMT

प्रदूषित हवा से बचाएं अपनी आंखों को, अपनाएं यह 10 उपाय

Share Post

देश की राजधानी सहित कई शहर इस समय प्रदूषण की मार झेल रहे हैं। ऐसे में हमें सावधानियां रखना आवश्‍यक है, ताकि बढ़ते प्रदूषण से होने वाली बीमारियों से बचा जा सके।

गौरतलब है कि प्रदूषित हवा में बेहद संवेदनशील, एलर्जी और बीमार बनाने वाले रसायनिक प्रदूषक तत्व मौजूद रहते हैं। जिसकी वजह से आंखों में खुजली, जलन और दर्द की शिकायत बड़ों ही नहीं बच्चों को भी होने लगती है। ऐसे में आज हम आपको प्रदूषण से होने वाली आंखों की समस्या से बचाने वाले उपाय बता रहे हैं, ताकि आप सर्द मौसम में भी अपनी आंखों को साफ और स्वस्थ रख सकें....

वायु प्रदूषण से निजात पाने के टिप्‍स

1. हमेशा बाहर से आने पर, सोने से पहले और सुबह के समय अपनी आंखों को साफ बहते पानी से अच्छी तरह धोएं। आंखों को धोते समय रगड़ने से बचें।

2. अगर आपकी आंखों में प्रदूषण की वजह से बार-बार पानी निकलने की समस्या है या आंखों के सूखेपन के कारण खुजली हो रही है, तो ऐसे में आप आई स्पेशलिस्ट की सलाह पर लुब्रिकेटिंग आई ड्रॉप का उपयोग करें।

3. अगर पिछले कुछ दिनों से आपकी आंखों में खुजली, दर्द और जलन हो रही है, तो ऐसे में आप कॉन्टेक्ट लेंस और आई मेकअप करने से बचें।

4. अगर प्रदूषण की वजह से आपकी आंखों में ईचिंग, दर्द की समस्या रहती है, तो ऐसे में आप सीमित समय के लिए मोबाइल फोन, लैपटॉप और स्क्रीन डिवाइस का उपयोग करें।

5. प्रदूषण के नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए रोजाना सोने से पहले स्टीम लें और कुछ बूंदें यूकेलिप्टस तेल की नाक में डालें। इससे सांस लेने में आसानी होगी।

6. प्रदूषण से बुरे असर से बचने के लिए घर में एयर प्यूरीफायर सिस्टम या एयर फिल्टर का उपयोग करें। जिससे आप फ्रेश हवा (ऑक्सीजन) को ले सकें।

7. आंखों को धूल, धुएं और प्रदूषण से बचाने के लिए घर से बाहर निकलते समय हमेशा चश्मे का उपयोग करें।

8. आंखों में प्रदूषण की वजह से होने वाले दर्द और जलन को दूर करने के लिए खीरे के टुकड़े या गुलाब जल कॉटन पैड्स को आंखों पर रखें। इससे दर्द और जलन के अलावा थकान मिटाने में मदद मिलेगी।

9. अगर आंखों में धूल और धुएं की वजह से लाल हो गई हैं, तो ऐसे में आई स्पेशलिस्ट की मदद से सही दवा का उपयोग करें।

10. आंखों को हमेशा हाथ धोकर ही छुएं, ऐसा करने से आप आई इंफेक्शन को होने से रोक सकते हैं।

Share it
Top