Home » स्वास्थ्य » सर्दियों में एलर्जी से बचने इन बातों का रखें ध्‍यान

सर्दियों में एलर्जी से बचने इन बातों का रखें ध्‍यान

👤 Veer Arjun | Updated on:13 Nov 2019 4:09 AM GMT

सर्दियों में एलर्जी से बचने इन बातों का रखें ध्‍यान

Share Post

सर्दियों के मौसम में लोग ज्‍यादातर सर्दी खांसी या फिर किसी न किसी और एलर्जी की चपेट में आ जाते हैं। जरुरी नहीं कि यह एलर्जी किसी स्किन प्रोडक्ट या फिर आपके गलत खान-पान की वजह से हुई हो। घर की साफ-सफाई और अन्य छोटी-छोटी बातें भी एलर्जी का कारण बनती हैं। ऐसे में जरुरी है मौसम बदलने के साथ कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखा जाए, ताकि आपको स्किन और किसी अन्य एलर्जी से जुड़ी समस्या का सामना न करना पड़े। आज हम सर्दियों में किसी भी तरह की एलर्जी से कैसे बचने के कुछ उपाय बता रहे हैं...

कपड़ों को धूप

सर्दियों में पहने जाने वाले कपड़ों को धूप जरुर लगवाएं। ऐसा करने से 6 महीनों से बंद अलमारी में पड़े कपड़ों को अच्छे से हवा लगेगी और उनमें मौजूद जर्मस खत्म हो जाएंगे।

वैक्यूम-क्लीनर

मौसम बदलते ही कपड़ों के साथ-साथ घर की भी साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। सर्दियों की शुरुआत में वैक्यूम क्लीनर की मदद से एक बार घर की सफाई जरुर करें। ऐसा करने से घर के कोनों में मौजूद सभी कीड़े-मकौड़े समाप्त हो जाएंगे।

घर के पर्दे

स्किन और सांस से जुड़ी समस्याओं से बचने के लिए पर्दों का इस्तेमाल करें। गर्मियों में कूलर और पंखें चलने से उन पर धूल जमा हो जाती है, इसलिए सर्दियों की शुरुआत में भी पर्दों को एक बार जरुर धोएं और फिर टांगे।

फूलों से करें वातावरण शुद्ध

रात रानी और चंपा जैसे फूल आपकी स्किन और सांस से जुड़ी तकलीफों को कम करने में आपकी मदद करती हैं। सेहत को तंदरुस्त करने के साथ-साथ यह घर के वातावरण को भी शुद्ध बनाएगा।

फेस कवर

त्वचा को किसी भी तरह की स्किन एलर्जी से बचाने के लिए जब भी घर से निकलें तो अपना फेस जरुर कवर करें। फेस कवर करने के लिए किसी सॉफ्ट दुपट्टे या स्टोल का ही इस्तेमाल करें।

मॉइस्चराइजर

स्किन से जुड़ी एलर्जी से बचने के लिए अपने पास हमेशा मॉइस्चराइजर रखें। अगर स्किन ज्यादा ड्राई रहती है तो समय-समय पर स्किन मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करते रहें।

रोज नहाएं

कई लोग सर्दियां आते ही एक दिन छोड़कर नहाना शुरु कर देते हैं। हफ्ते में एक-आध बार नहाना स्किप कर सकते हैं मगर एक दिन छोड़कर नहाने से आपको बॉडी पर खारिश फील हो सकती है। यदि आप पहले से किसी स्किन एलर्जी के शिकार हैं तो ऐसे में जरुर रोज नहाएं।

Share it
Top