Home » स्वास्थ्य » किडनी का साफ रखने पीएं यह चाय और जूस

किडनी का साफ रखने पीएं यह चाय और जूस

👤 Veer Arjun | Updated on:14 Nov 2019 4:33 AM GMT

किडनी का साफ रखने पीएं यह चाय और जूस

Share Post

मनुष्‍य के शरीर में किडनी महत्‍वपूर्ण अंक है। यह खून से निकलने वाले बेकार और तरल पदार्थ (क्रिएटनिन) को छानकर बाहर निकालने का काम करती है। अगर किडनी काम करना बंद कर दे तो यह पदार्थ शरीर में जमा होकर बीमारियों का खतरा बढ़ाएंगे। ऐसे में किडनी सही तरीके से अपना काम करती रहे, उसके लिए उसे डिटॉक्स करना बहुत जरूरी है। आज हम आपको कुछ ऐसे ड्रिंक्स के बारे में बताएंगे, जो किडनी से सारी गंदगी को बार निकाल देंगी.....

डैंडिलियन चाय

डैंडिलियन यानि सिंहपर्णी की चाय में विटामिन ए, बी-कॉम्प्लेक्स, सी और डी, लोहा, पोटेशियम और आयरन का बढ़िया स्रोत है, जो किडनी को डिटॉक्स करने में मदद करता है। साथ ही इससे किडनी की बीमारी और पथरी की समस्या भी दूर होती है।

चुकंदर का रस

चुकंदर का रस एक बेहतरीन किडनी क्लींजर है और यह आपके लिवर के स्वास्थ्य को भी बेहतर करेगा। चुकंदर का रस एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है जो फ्री रेडिकल्स को दूर करता है। यह गुर्दे की पथरी को बाहर निकालने में भी मदद करता है।

अदरक की चाय

इसके लिए 1 कप गर्म पानी में कद्दूकस अदरक को अच्छी तरह उबाल लें। फिर इसमें शहद मिलाकर पीएं। इससे ना सिर्फ किडनी डिटॉक्स होगी बल्कि यह सर्दी-खांसी से भी छुटकारा दिलाएगी। साथ ही इससे कोलेस्ट्रॉल लेवल भी कंट्रोल में रहेगा।

स्टिंगिंग नैटल

स्टिंगिंग नैटल यानि बिच्छू बूटी हर्बल दवा के रूप में इस्तेमाल की जाती है। यह सूजन को कम करने के साथ बैक्टीरिय बीमारियों का रामबाण इलाज है। साथ ही इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट किडनी को डिटॉक्स भी करते हैं। इसके लिए बिच्छू बूटी की चाय बनाकर पीएं।

नींबू पानी

नींबू और संतरे के रस में साइट्रेट एसिड होता है जो किडनी से कैल्शियम को हटाने में मदद करता है। साथ ही इससे किडनी में जमा गदंगी भी बाहर निकाल जाती है। इससे किडनी की पथरी को बढ़ने से रोका जा सकता है। इसके लिए 4-5 नींबू निचोड़कर ठंडे पानी में मिलाएं और फिर इसमें शहद मिलाकर पीएं।

क्रैनबेरी जूस

क्रैनबेरी रस यूरिन इंफैक्शन से बचाने में काफी मददगार है। साथ ही यह किडनी को फिल्टर करने का कण भी करता है। इसके अलावा अगर आपको किडनी स्टोन की समस्या है तो वो भी इससे दूर हो जाएगा लेकिन इसका सीधा सेवन ना करें।

हल्दी की चाय

औषधीए गुणों से भरपूर हल्दी का सेवन ना सिर्फ किडनी को डिटॉक्स करता है बल्कि इससे सूजन की समस्या भी दूर होती है। वहीं हल्दी रक्तचाप को कम करती है जो गुर्दे की बीमारी का दूसरा प्रमुख कारण है। यही नहीं, यह किडनी के कार्य को भी बेहतर करती है।

Share it
Top