Home » स्वास्थ्य » सर्दियों में बार-बार बाथरूम आए तो हो सकती है आपको बीमारियां

सर्दियों में बार-बार बाथरूम आए तो हो सकती है आपको बीमारियां

👤 manish kumar | Updated on:14 Jan 2020 5:15 AM GMT

सर्दियों में बार-बार बाथरूम आए तो हो सकती है आपको बीमारियां

Share Post

ज्‍यादातर देखा जाता है कि सर्दियों में लोग बार-बार वाशरुम जाते हैं कई बार इस आदत की वजह से आप ऑफिस और कालेज में हंसी का पात्र भी बन जाते हैं. हमें ऐसा लगता है कि ठंड़ की वजह से बार-बार वाशरुम जाना नार्मल है पर ऐसा बिल्कुल नहीं है अगर आप भी इन परेशानियों से जूझ रहें हैं तो आपको सेहत से संबधित कई परेशानी हो सकती है.

बार-बार यूरिन के लिए वाशरुम जाने वाली बीमारी को कोल्ड डायरेसिस कहा जाता है. यूरिन के जरिए शरीर से सोडियम और पोटेशिमय भी बाहर आ जाता है. और इसका सीधा असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है.डायरेसिस के दौरान शरीर में मौजूद नैचुरल नमक और मिनिरल बैलेंस भी कम होता है , जो कि सेहत के लिए बेहद हानिकारक है. अगर आप उस प्रकार की किसी भी परेशानी से जूझ रहें तो आप तुंरत किसी अच्छे डॉक्टर से संपर्क करें. क्योंकि ये आपकी सेहत के लिए काफी हानिकारक है।


Share it
Top