Home » स्वास्थ्य » इस देसी ड्रिंक के फायदे जानिए

इस देसी ड्रिंक के फायदे जानिए

👤 manish kumar | Updated on:2 March 2020 5:16 AM GMT

इस देसी ड्रिंक के फायदे जानिए

Share Post

गर्मियों में अक्सर लोगों को असिडिटी की परेशानी होती है। इस वजह से कई बार वह खाने में कमी करते हैं जो ब्लोटिंग की समस्या को जन्म देती है। इन दोनों के चलते हालत खराब हो जाती है और जलन व दर्द के कारण काम करना भी मुश्किल हो जाता है। इस प्रॉब्लम से निपटने के लिए इस गर्मी आप एक खास ड्रिंक ट्राई कर सकते हैं।

खास बात यह है कि यह ड्रिंक आपको असिडिटी और ब्लोटिंग से छुटकारा देने के साथ ही शरीर को ठंडक भी देगा और जीभ पर स्वादिष्ट स्वाद भी छोड़ेगा।

सिलेब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट ऋजुता दिवेकर की इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक, गर्मियों में ठंडाई कई तरह से शरीर को फायदा पहुंचाती है। इसमें ठंडा दूध, बादाम, खस-खस, इलायची, केसर, नट्स और सौंफ होती है।

इस कॉम्बिनेशन से शरीर को ठंडक मिलने के साथ ही एनर्जी भी मिलती है। पेट को भी यह फायदा पहुंचाता है। असिडिटी के साथ ही यह गैस की समस्या में भी राहत देता है।

इतना ही यह हॉर्मोन्स को भी बैलेंस करता है। इसकी ऐंटीऑक्सिडेंट प्रॉपर्टीज स्किन के साथ ही शरीर के लिए भी अच्छी होती है। पाचन को सुधारने के साथ ही यह गट‑फ्रेंडली बैक्टीरिया को भी रिस्टोर करता है, जिससे पेट की सेहत बनी रहती है।

Share it
Top