Home » स्वास्थ्य » जानिए डायबिटीज का खतरा कम करते के फलों के बारे में

जानिए डायबिटीज का खतरा कम करते के फलों के बारे में

👤 manish kumar | Updated on:3 March 2020 5:41 AM GMT

जानिए डायबिटीज का खतरा कम करते के फलों के बारे में

Share Post

जैसे जैसे हम अपने जीवन में आधुनिकता को अपना रहें हैं वैसे वैसे बीमारियां भी लगातार बढ़ रही हैं. जैसे कि हम उदाहरण कोरोना वायरस को ले सकते हैं कोरोना वायरस से चीन में लगभग 2200 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस कहां से आया ये क्या बीमारी है ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. ऐसे ही डायबिटीज है जोकि भारत में आजकल हर दूसरे व्यक्ति के अंदर पाई जाती हैं और आज हम आपको डायबिटीज का खतरा कम करने वाले फलों के बारे में बताएंगे जिससे आप इस बीमारी को अपने पास भटकने तक ना दें.

संतरा- संतरे में फाइबर होता है जो इंसान के मेटाबॉलिज्म सिस्टम को ठीक रखता है. संतरा में विटामिन-सी भी होता है जो शरीर को काफी फायदा पहुंचाता है. संतरा खाने से ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर भी कंट्रोल रहता है. नाशपाती- नाशपाती स्किन प्राब्लम को आपके पास भटकने भी नहीं देता. साथ ही नाशपाती शुगर को कंट्रोल करने में मदद करता है.

Share it
Top