Home » स्वास्थ्य » जानिए कोरोना वायरस से कैसे करे बचाव

जानिए कोरोना वायरस से कैसे करे बचाव

👤 manish kumar | Updated on:6 March 2020 9:02 AM GMT

जानिए कोरोना वायरस से कैसे करे बचाव

Share Post

आज चीन समेत पूरी दुनिया में फैला कोरोनावारस अब भारत में दस्तक दे चुका है। ऐसे में भारत में कोरोना से सावधान रहने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। ऐसे में आप भी कैसे शुरुआती लक्षण और बचाव कर सकते हैं इस तरह के वीडियो आयानी से मिल जाएंगे। और सवाल का जबाव भी आसानी से उपलब्‍ध हो जाएगा। जानकारों के मुताबिक कैसे कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है और इतना ही नहीं आप कैसे इसके लक्षण को पहचान सकते हैं और अपना बचाव भी कर सकते हैं।

आपको पता होगा कि चीन समेत 70 देशों में कोरोनावायरस तेजी से फैल रहा है। भारत में 29 मामले सामने आए, जिनमें कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। इसके तुरंत बाद ही सरकार ने कहा कि इससे घबराने की बात नहीं है। इस बीच चीन में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के रिकवरी रेट में बढ़ोतरी हुए है। ऐसे में यहां एक दिन में सिर्फ 119 नए केस आए, जो पहले की तुलना में कम हुए हैं।

क्या है कोरोना वायरस वायरसों का एक बड़ा समूह है कोरोना जो जानवरों में आम होता है। यह वायरस जानवरों से लेकर इंसानों तक पहुंच जाता है। अब एक नया चीनी कोरोना वायरस, सार्स वायरस की तरह है जिसने सैकड़ों को संक्रमित किया है। यह वायरस सी-फूड से जुड़ा हुआ है। इसकी शुरुआत चीन के हुवेई प्रांत से हुई जो आज पूरी दुनिया में फैल गया ।

कोरोना वायरस के लक्षण

सिरदर्द

नाक बहना

खांसी

गले में ख़राश बुखार

अस्वस्थता का अहसास होना

छींक आना,

अस्थमा का बिगड़ना

थकान महसूस करना

निमोनिया

फेफड़ों में सूजन

कोरोना वायरस से बचाव के उपाय -

सके सी-फूड से दूर रहें।

-साफ-सफाई का ध्यान रखें।

-कुछ भी खाने से पहले अपने हाथ अच्छी तरह साफ करें।

-सिर्फ पानी से नहीं बल्कि साबुन या हैंडवॉश से धोएं।

-अपने साथ हैंड सेनिटाइजर हमेशा रखें।

-पब्लिक ट्रांसपोर्ट का यूज करने के बाद हाथ साफ किए बिना उन्हें अपने चेहरे और मुंह पर ना लगाएं।

-बीमार लोगों की देखभाल के दौरान अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें।

-जिन्हें सर्दी या फ्लू जैसे लक्षण हों, उनके साथ करीबी संपर्क बनाने से बचें।

-मीट और अंडों को अच्छे से पकाएं।

-जंगल और खेतों में रहने वाले जानवरों के साथ असुरक्षित संपर्क न बनाएं।

Share it
Top