Home » साहित्य » इतिहास का सबसे विद्वान घुमक्कड़ था अबू अब्दुल्ला मुहम्मद उर्फ इब्नबतूता

इतिहास का सबसे विद्वान घुमक्कड़ था अबू अब्दुल्ला मुहम्मद उर्फ इब्नबतूता

👤 Admin 1 | Updated on:4 Jun 2017 7:08 PM GMT

इतिहास का सबसे विद्वान घुमक्कड़ था   अबू अब्दुल्ला मुहम्मद उर्फ इब्नबतूता

Share Post

धीरज बसाक

अगर इंसान किसी बात के लिए "ान ले तो फिर उसे कोई नहीं रोक सकता। कुदरत की तमाम बाधाएं भी उसके सामने बौनी साबित हो जाती हैं। मोरक्कन नौजवान अबू अब्दुल्ला मुहम्मद इब्नबतूता या जिसे हम घुम्मकड़ इब्नबतूता के नाम से जानते हैं, उसने भी यह साबित किया है। इब्नबतूता का जन्म मोरक्को के एक बहुत पढ़े-लिखे परिवार में हुआ था। इब्न भी बचपन से ही बहुत कुशाग्र बुद्धि के थे। लेकिन एक नम्बर के आलसी थे। वह बहुत धीमे चलते थे और कहीं पर भी विलम्ब से पंहुचते थे। इस पर तंज कसते हुए उनके एक सहपा"ाr ने एक बार कह दिया था कि तुम अपने आलस के चलते इस खुबसूरत दुनिया को देखने से वंचित रह जाओगे। यह बात इब्न को चुभ गयी और उन्होंने दुनिया घूमने का निश्चय किया।

पढ़े-लिखे इब्नबतूता अपने लिए की गयी दोस्त की भविष्यवाणी को झु"लाते हुए मध्यकाल के ऐसे वैश्विक यात्री के रूप में उभरे, जिसने उस समय मुसलमानों और विधर्मियों के देश की यात्राएं कीं। इस फ्रकार की साहसी यात्रा वाला करने वाले इब्न सबसे पहले और आखिरी यात्री थे। एक अनुमान के अनुसार इसकी यात्रा का विस्तार 75000 मील है। इब्नबतूता का जन्म 24 फरवरी 1304 . को हुआ था। इनका पूरा नाम अबू अब्दुल्ला मुहम्मद था।

Share it
Top