Home » मध्य प्रदेश » स्वच्छता ही सेवा अभियान में शत-प्रतिशत जन-भागीदारी सुनिश्चित होगी

स्वच्छता ही सेवा अभियान में शत-प्रतिशत जन-भागीदारी सुनिश्चित होगी

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:15 Sep 2017 3:49 PM GMT
Share Post

भोपाल (ब्यूरो मप्र)। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने कहा है कि 'स्वच्छता ही सेवा'' अभियान में शत-प्रतिशत जनभागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। श्रीमती सिंह ने आज अभियान की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की।

श्रीमती माया सिंह ने जानकारी दी है कि 2 अक्टूबर तक चलाये जा रहे राष्ट्रव्यापी वृहद जागरूकता अभियान के तहत 16 सितम्बर को प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों के रहवासी संघों, थोक कचरा उत्पादकों, कृषि मण्डी व्यापारी संघों तथा व्यावसायिक क्षेत्रों को चिन्हित कर सूची तैयार की जाएगी तथा बैठक कर 'स्वच्छ पड़ोस'' के उद्देश्य को ािढयान्वित किया जाएगा। रविवार 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का जन्म दिवस प्रदेश में सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन स्थानीय स्तरों पर अशासकीय स्वयंसेवी संगठनों, जन-प्रतिनिधियों द्वारा प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक श्रमदान किया जाएगा। सोमवार 18 सितम्बर को चिन्हित रहवासी संघों एवं थोक कचरा उत्पादकों, व्यापारिक संगठनों द्वारा स्रोत स्तर पर ही कचरे का पृथक्कीकरण किया जाएगा तथा वृहद स्तर पर हरे-नीले कूड़ेदानों का वितरण किया जाएगा। मंगलवार 19 सितम्बर को दुकानदारों एवं व्यवसायियों के साथ बाजारों एवं कृषि मण्डियों में सफाई अभियान का कार्पाम होगा। शहर के विभिन्न पार्कों, बस अड्डों, फ्लाई ओवर आदि सार्वजनिक स्थानों पर 20 सितम्बर को साफ-सफाई की जाएगी। नागरिकों के सहयोग से 21 सितम्बर को विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों, पर्यटन स्थलों, जल-स्रोतों के आसपास सफाई की जाएगी।
स्वच्छता अभियान के तहत 22 सितम्बर को शहरों के सभी स्कूलों में छात्र-छात्राएँ स्वच्छता की शपथ लेंगे तथा रहवासी संघों एवं मोहल्ला कमेटियों द्वारा पास-पड़ोस में वृहद सफाई का कार्पाम आयोजित किया जाएगा। इसी श्रंखला में 23 सितम्बर को खुले में शौच वाले संभावित स्थानों पर स्थानीय समुदाय, बचत समूहों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से ट्रिंगरिंग गतिविधियों का आयोजन होगा।नगरीय निकाय, युवा वर्ग, रक्षाकर्मी, महिलाएँ एवं बच्चे, खिलाड़ी, मिशन एम्बेसडर, औद्योगिक घराने, लोक सेवक, धार्मिक संगठन आदि विभिन्न वार्डों में पृथक-पृथक समूह बनाकर 24 सितम्बर को स्वच्छता गतिविधियाँ आयोजित करेंगे। समस्त नगरीय क्षेत्र में 25 सितम्बर को सर्वत्र स्वच्छता के तहत अस्पतालों, पार्कों, बस अड्डों, तालाबों, पूजा-पंडालों, शौचालय आदि में वृहद सफाई का काम किया जाएगा।विभिन्न औद्योगिक घरानों एवं विभागों द्वारा 26 सितम्बर को अपने-अपने कार्यालय परिसर में सफाई गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। नगरीय निकायों द्वारा नव-निर्मित सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों का उद्घाटन 27 सितम्बर को होगा। गुरुवार 28 सितम्बर को स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा कचरा पड़ाव स्थलों पर सौन्दर्यीकरण का काम किया जाएगा। पावार 29 सितम्बर को सभी पेट्रोल पम्पों तथा रेस्टोरेंट में सफाई, 30 सितम्बर को अस्पताल परिसरों में अस्पताल-कर्मी तथा रोगियों के संबंधियों के सहयोग से दैनिक सफाई का कार्पाम आयोजित होगा। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने कहा है कि इस अभियान के अंतिम चरण में एक अक्टूबर को वृहद सफाई अभियान के अंतर्गत सभी धार्मिक स्थलों, पर्यटन स्थलों तथा सार्वजनिक स्थलों पर सफाई की जाएगी। विशेष जागरूकता एवं श्रमदान पखवाड़ा के आखिरी दिन 2 अक्टूबर को सार्वजनिक पार्कों, सड़कों, अस्पतालों, विद्यालयों, रहवासी संघों तथा कार्यालय परिसर को स्वच्छता रैकिंग तथा प्रमाण-पत्र वितरित किये जाएंगे।

Share it
Top