Home » मध्य प्रदेश » विकास के साथ जन-समस्याओं का त्वरित निराकरण जरूरी: राज्यपाल

विकास के साथ जन-समस्याओं का त्वरित निराकरण जरूरी: राज्यपाल

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:24 April 2019 2:16 PM GMT

विकास के साथ जन-समस्याओं का त्वरित निराकरण जरूरी: राज्यपाल

Share Post

भोपाल (ब्यूरो मप्र)। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से आज राजभवन में प्रशिक्षु नायब तहसीलदारों ने मुलाकात की और प्रशिक्षण के अनुभवों को साझा किया। आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी में ये 102 नायब तहसीलदार विगत 11 मार्च से 10 सप्ताह का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

राज्यपाल श्रीमती पटेल ने कहा कि क्षेत्रीय विकास के साथ जन-समस्याओं का त्वरित निराकरण प्रशासनिक अधिकारियों की पहली प्राथमिकता होना चाहिये। अधिकारी वर्ग धैर्य और तटस्थता के साथ इस दायित्व का निर्वहन करें, तो परिणाम सदैव सुखद होंगे और स्वयं को संतुष्टि होगी। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अमले को एक टीम के रूप में कार्य करना चाहिये, तभी योजनाओं का मैदानी स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित होगा।

अकादमी के महानिदेशक श्री ए.पी. श्रीवास्तव ने राज्यपाल को महात्मा गाँधी की पुस्तक " सत्य के साथ मेरे प्रयोग'' भेंट की। प्रशिक्षुओं ने प्रशिक्षण के दौरान नवाचारों से कार्य-शैली में आये सकारात्मक बदलाव के बारे में बताया। अकादमी की उप संचालक सुश्री श्वेता पँवार उपस्थित थी।

Share it
Top