Home » मध्य प्रदेश » करोड़पति निकला पटवारी

करोड़पति निकला पटवारी

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:31 Aug 2018 1:56 PM GMT
Share Post

भोपाल (ब्यूरो मप्र)। इंदौर. लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने पटवारी जाकिर हुसैन के श्रीनगर स्थित घर और श्रीनगर एक्सटेंशन निवासी उसके मामा के घर सहित 6 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। टीम को यहां से आलीशान मकान के साथ ही जमीन के दस्तावेज, लाखों की ज्वैलरी सहित 5 लाख रुपए नकद मिले। पटवारी ने अपनी अवैध कमाई से मामा के नाम पर ज्यादातर संपत्ति खरीद रखी थी। पटवारी ने 2005 में नौकरी ज्वॉइन की थी, और 2018 में वह 17 से 18 करोड़ रुपए का मालिक बन गया।लोकायुक्त की टीम के साथ अलसुबह पटवारी के ठिकानों पर दबिश दी। छापे में पटवारी के मामू सादिक के नाम पर नायता मूंडला बायपास स्थित सिल्वर स्प्रिंग टाउनशिप तीन हजार वर्ग फीट का तीन मंजिला मकान, शाजापुर के ग्राम बोलिया में 60 बीघा जमीन, शाजापुर में ही एक दुकान, 18 सौ वर्गफीट का प्लॉट, नकद, जेवर के साथ ही खजराना इंदौर, उज्जैन आदि स्थानों पर मकान व जमीन मिली।

पटवारी की सारी संपत्ति उसके मामा सादिक के नाम पर है। टीम ने खजराना स्थित मकान, रेडियो कॉलोनी के मकान और शाजापुर के ठिकाने पर भी दबिश दी। टीम को पता चला कि पटवारी के हाउसिंग बोर्ड के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और बंगाली चौराहे पर दो ऑफिस हैं, जिसे टीम ने सील कर दिया है।

Share it
Top