Home » मध्य प्रदेश » बस और ट्रक भिड़ने से बिगड़े हालात, दो किलोमीटर लंबा जाम

बस और ट्रक भिड़ने से बिगड़े हालात, दो किलोमीटर लंबा जाम

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:26 Dec 2018 3:42 PM GMT
Share Post

डबरा (द्वारिका हुकवानी)। नेशनल हाइवे 75 पर जौरासी घाटी पर जाम की समस्या से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है। सत्पाह में एक-दो बार लंबा जाम लग ही जाता है। सोमवार को एक बस और ट्रक की भिड़ंत हो जाने के बाद जाम लग गया और दो किमी तक पहुंच गया। सूचना मिलते ही बिलौआ पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन वाहनों को व्यवस्थित कर निकालने में करीब चार घंटे का वक्त लग गया। दोपहर ढाई बजे से लगा जाम देर शाम तक लगा रहा।जानकारी के अनुसार ढाई बजे जौरासी घाटी पर पक्के डांडे के पास एक बस ग्वालियर की ओर से डबरा की ओर जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने बस में टक्कर मार दी, जिससे दोनों ओर का रास्ता जाम हो गया और दोनों साइड वाहनों की कतार लगती चली गई। बस और ट्रक जैसे-तैसे आगे बढ़े तो लंबा जाम लग गया। जिसके चलते हालात बिगड़ गए। सूचना मिलते ही बिलौआ पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों को व्यवस्थित करने की कोशिश की, लेकिन जाम लंबा होने और वाहनों के रेंग-रेंगकर निकलने के चलते करीब चार घंटे लग गए। देर शाम तक जाम नहीं खुल पाया था। दुर्घटना में बस में सवार कुछ लोग घायल हो गए। जिन्हें 108 एंबुलेंस से ग्वालियर भेजा गया। झांसी-ग्वालियर एनएच 75 पर जौरासी घाटी पर घाटी के पहाड़ को काटकर रोड को चौड़ा किया जा रहा। इस कार्य के चलते बड़े-बड़े पत्थर रोड पर आ गए हैं जिसके चलते किसी भी वाहन के खराब हो जाने के पलट जाने पर रास्ता पूरी तरह से बंद हो जाता है और घंटों का जाम लग जाता है। केवल 500 मीटर का टुकड़ा है जहां पत्थर रोड पर पड़े हैं। बताया जाता है कि पहले पत्थर तोड़ने व हटाने के लिए पांच मशीनें लगी थीं, लेकिन सभी मशीनों को हटाकर केवल एक मशीन को लगा दिया गया है जिसके परिणास्वरूप काम में लेटलतीफी हो रही है और वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। शहर में भी सोमवार की दोपहर तीन घंटे तक अग्रसेन चौराहे पर जाम लगा। अग्रसेन चौराहे पर जाम लगना अब आम बात हो गई है। इन दिनों धान का सीजन चल रहा है जिसके चलते धान की ट्रॉलियां अग्रसेन चौराहे से कतार में निकलती हैं और जाम लग जाता है। सोमवार को भी करीब 12 बजे जाम लग गया। जिसके चलते थाना चौराहे तक इस ओर और कटारिया चौराहे तक ओवरब्रिज के दूसरी ओर तक जाम लग गया। यह जाम करीब तीन तक चला इस दौरान हालात काफी बिगड़े रहे।

जाम के दौरान पुलिस भी दिखाई नहीं दी

Share it
Top