Home » मध्य प्रदेश » कर्जमाफी योजना की तारीख में हो सकता है संशोधन

कर्जमाफी योजना की तारीख में हो सकता है संशोधन

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:27 Dec 2018 3:18 PM GMT
Share Post

भोपाल (ब्यूरो मप्र)। सरकार ने किसानों की कर्जमाफी का ड्रॉफ्ट तैयार कर लिया है, इसका प्रेजेंटेशन गुरुवार को कमलनाथ कैबिनेट की दूसरी बैठक में अधिकारियों ने दिया। मंत्रालय भवन में हुई कैबिनेट की बैठक में कृषि और सिंचाई के मुद्दे पर चर्चा हुई। कैबिनेट में किसानों को उर्वरक की आपूर्ति और उसमें आ रही दिक्कतों पर भी मंथन हुआ।

वहीं, सरकार कर्जमाफी के लिए तय तारीख 31 मार्च को भी आगे बढ़ाया जा सकता है। इसे बढ़ाकर 31 दिसंबर किया जा सकता है। इससे प्रदेश के लाखों किसानों को फायदा मिलेगा। कैबिनेट की अगली बैठक 5 जनवरी को रखी गई है, जिसमें कर्जमाफी का प्रस्ताव लाया जाएगा।दो लाख रुपए तक का कर्ज माफ ः कमलनाथ सरकार के फैसले के तहत उन किसानों को कर्जमाफी का फायदा मिलेगा, जिन्होंने राज्य में स्थित सहकारी या राष्ट्रीयकृत बैंकों से शॉर्ट टर्म लोन लिया है। ऐसे किसानों का 31 मार्च 2018 की स्थिति के अनुसार 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ होगा। इसका फायदा राज्य के 21 लाख किसानों को मिल सकता है। वहीं, राज्य सरकार के खजाने पर 15 हजार करोड़ रुपए का भार आ सकता है। वैसे 30 सितंबर 2018 की स्थिति के मुताबिक राज्य के 40 लाख किसानों का 57 हजार करोड़ रुपए का कृषि ऋण बकाया है।

Share it
Top