Home » मध्य प्रदेश » एलआईसी अधिकारी की हत्‍या का मुख्‍य आरोपित गिरफ्तार

एलआईसी अधिकारी की हत्‍या का मुख्‍य आरोपित गिरफ्तार

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:17 April 2019 3:12 PM GMT
Share Post

भोपाल (ब्यूरो मप्र)। पुलिस ने शहर में एलआईसी अधिकारी की चाकू मारकर हत्या एवं लूट कर सनसनी फैलाने वाले मुख्‍य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने मुख्य आरोपित राहुल ठाकुर उर्फ मनीष उर्फ शातिर पिता शेरसिंह ठाकुर को गिरफ्तार किया है। इस पर 30 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था।

प्रकरण का, 30 हजार रूपये का इनामी व मुख्य आरोपी राहुल ठाकुर उर्फ मनीष उर्फ शातिर पिता शेरसिंह ठाकुर, पुलिस की गिरफत में। इसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद करने के साथ ही अन्य घटनाओं में लूटे गये 4 मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए गए हैं। आरोपित गिरफ्तारी से बचने के प्रयास में छत से कूदने के दौरान घायल हो गया। उसके दोनों पैरों में चोट आई है। पुलिस के अनुसार आरोपित के खिलाफ पूर्व में चोरी, नकबजनी, चाकूबाजी एवं डकैती की तैयारी जैसे कई संगीन अपराध पंजीबद्ध हैं।

उल्‍लेखनीय है कि तीन अप्रैल को थाना द्वारकापुरी क्षेत्र में शुभम अस्पताल के पास मोबाइल एवं पर्स छीनने के प्रयास के दौरान एलआईसी अधिकारी यतिन पिसे की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।11 अप्रैल को घटना के 3 अन्‍य आरोपित चिंतामन उर्फ आशीष, गोलू एवं श्याम को गिरफ्तार कर लिया गया था

Share it
Top