Home » मध्य प्रदेश » बड़े भाई ने छोटे भाई को केरोसिन डालकर जलाया, गंभीर घायल

बड़े भाई ने छोटे भाई को केरोसिन डालकर जलाया, गंभीर घायल

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:25 April 2019 3:04 PM GMT
Share Post

डबरा(द्वारिका हुकवानी) । भितरवार थाना क्षेत्र के ग्राम गोहिंदा में जमीन के बंटवारे को लेकर दो सगे भाइयों में वर्ष 2013 से विवाद चला आ रहा है। दोनों भाइयों में विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भाई ने छोटे भाई को बंटवारे के खेत लिए बुलाया और साथियों के साथ छोटे भाई पर केरोसिन डालकर लगा दी। इससे वह बुरी तरह झुलस गया। घटना की जानकारी लगते ही परिजन मौके पर पहुंचे और वृद्ध को इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने झुलसे वृद्ध को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार, गोहिंदा गांव निवासी महेश तिवारी (70) पुत्र सीताराम तिवारी और रमेशचंद तिवारी (75) पुत्र सीताराम के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर पिछले पांच सालों से विवाद चल रहा है और बंटवारे के लेकर आए दिन झगड़े होते रहते थे। घायल वृद्ध के पुत्र नरेश ने बताया कि मैं और मेरे पिता सुबह 11.30 बजे ताऊ रमेशचंद के खेत से दो-तीन खेत दूर स्थित अपने खेत पर काम कर रहे थे और ताऊ अपने साथी रमेश लाल कुशवाह, संजय कुशवाह, हरिशंकर तथा दो अन्य साथियों के साथ अपने खेत पर खड़े थे। उन्होंने मेरे पिता को आवाज देकर अपने खेत पर बुला लिया और कहा कि आज बंटवारे का मामला निपटा देते हैं। ताऊ की बात सुनकर मेरे पिता ताऊ के खेत पर चले गए। खेत पर पहुंचते ही ताऊ के साथ खड़े साथियों ने मेरे पिता को पकड़ लिया और केरोसिन डालकर आग लगा दी। इससे मेरे पिता बुरी तरह झुलस गए। पता को जलता हुआ देखकर मैं उन्हें बचाने के लिए भागा और आग को बुझाया और अपने परिजनों के साथ निजी वाहन से इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचा। इस दौरान मैंने मदद के लिए 108 एंबुलेंस और डायल 100 पुलिस को फोन लगाया, लेकिन कोई भी मदद के लिए नहीं पहुंचा। सामुदायिक अस्पताल में डॉक्टरों ने मेरे पिता का प्राथमिक उपचार का ग्वालियर रैफर कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि घायल लगभग 70 से 80 प्रतिशत झुलस गया है।

Share it
Top