Home » मध्य प्रदेश » ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले प्रवासी पक्षी आएंगे, फिर पांच साल नहीं दिखेंगे

ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले प्रवासी पक्षी आएंगे, फिर पांच साल नहीं दिखेंगे

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:26 April 2019 3:06 PM GMT
Share Post

भोपाल (ब्यूरो मप्र)। शिवपुरी,गुना व अशोकनगर मेरा संसदीय क्षेत्र ही नहीं, बल्कि मेरा परिवार भी है और यह रिश्ता पीढिय़ों से बना हुआ है। शिवपुरी में पानी की समस्या हो या ग्रामीण क्षेत्र में बिजली व सडक़ की बात हो, पिछले 17 साल से अपने क्षेत्र में विकास के लिए मैं दिन-रात मेहनत कर रहा हूं, लेकिन आप लोग ध्यान रखना कि चुनाव आते ही प्रवासी पक्षी भी आपके यहां आएंगे,लेकिन चुनाव खत्म होते ही वो पांच साल तक कहीं नजर नहीं आएंगे। यह बात कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी विधानसभा के ग्राम ठर्रा में चुनावी सभा में कही।

सिंधिया ने कहा कि कर्ज माफी मेरा वचन है और भाजपा के लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं कि किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ है, आपको उनके दुष्प्रचार का जवाब भी देना है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना हो या शिवपुरी का मेडिकल कॉलेज या फिर इंजीनियरिंग कॉलेज की बात हो या ग्वालियर से देवास फोरलेन,यह सब मैं आप सभी के लिए लाया हूं और आगे भी लाता रहूंगा।

मैं क्षेत्र में कभी खाली हाथ नहीं आता,लेकिन चुनाव की आचार संहिता लागू है, इसलिए मेरे हाथ बंधे हैं। आने वाली 12 मई को आप मेरे हाथों को इतना मजबूत करें कि मैं आपकी हर आवाज को बुलंदी से उठा सकूं। सिंधिया ने ग्राम ठर्रा के अलावा सिरसौद, लालगढ़, पिपरसमा, कुशियारा, रायश्री, मनपुरा, जराय, सिंधारी आदि ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी सभाओं को संबोधित किय।

सिंधिया ने कहा कि भाजपा झूठे वादे करने वाली पार्टी है। वो जब वोट मांगने आए तो पिछले चुनाव की घोषणाओं का जवाब जरूर ले लेना। पूछना हमारे खाते में आने वाले 15 लाख कहां गए?, नौजवानों को रोजगार, जीएसटी, नोटबंदी के जवाब जरूर लेना। वहीं पिछले दिनों नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव द्वारा सभा के दौरान अधिकारी-कर्मचारियों को दी गई धमकी के सवाल पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह भाजपा की मानसिकता को दर्शाता है कि वो किस तरह से अधिकारी व कर्मचारियों के बारे में सोचते हैं।

Share it
Top