Home » मध्य प्रदेश » समस्या लेकर पहुंचे किसानों के साथ जिला आपूर्ति नियंत्रक ने की अभद्रता

समस्या लेकर पहुंचे किसानों के साथ जिला आपूर्ति नियंत्रक ने की अभद्रता

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:27 April 2019 3:15 PM GMT
Share Post

डबरा (द्वारिका हुकवानी)। साहब हमारा खाता गलत हो गया है, कम्प्यूटर पर दिखाई नहीं दे रहा है, जबकि मोबाइल पर मैसेज आने के बाद हमने अपना गेहूं तुलवा दिया है। अगर खाता सही नहीं कराया गया तो हमारा भुगतान अटक जाएगा। यह बात परेशान भितरवारकेकिसानों ने ग्वालियर पहुंचकर जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक जेएल चौहान से कही। लेकिन जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने किसानों की समस्या दूर करने के बजाय उन्हें दुत्कार कर भगा दिया, जिससे किसानों में नाराजगी व्याप्त है।

गौरतलब है कि विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम किठौंदा, चरखा एवं करहिया के कुछ किसानों ने गेहूं खरीदी के लिए अपना पंजीयन कराया था, लेकिन पंजीयन में उनका खाता गलत हो गया है। जबकि कुछ किसानों के गेहूं विक्रय करने के बाद भी कंप्यूटर पर नाम दिखाई नहीं दे रहा है। कंप्यूटर पर नाम नहीं आने से परेशान किसान ग्वालियर जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय पहुंचे और जिला खाद्य अधिकारी को अपनी समस्या बताई, लेकिन अधिकारी ने किसानों की समस्या दूर करने के बजाय अभद्र व्यवहार कर उन्हें बाहर भगा दिया।

- किसान नृपेन्द्र सिंह जाट निवासी ग्राम किंठौदा ने बताया कि पंजीयन के बाद मैसेज आने के आने के बाद अपना गेहूं गड़ाजर खरीद केन्द्र पर तुला दिया। जब हमने विक्रय किए गए गेहूं की जानकारी ऑपरेटर से ली तो हमारा नाम दिखाई नहीं दिया। जब हम अपनी समस्या लेकर जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी के पास पहुंचे तो उन्होंने भी हमें दुत्कारकर भगा दिया।

Share it
Top