Home » मध्य प्रदेश » डिप्टी डायरेक्टर ने किया अस्पताल का निरीक्षण, साफ सफाई रखने के निर्देश दिए

डिप्टी डायरेक्टर ने किया अस्पताल का निरीक्षण, साफ सफाई रखने के निर्देश दिए

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:27 April 2019 3:15 PM GMT
Share Post

डबरा (द्वारिका हुकवानी)। सिविल अस्पताल में मरीजों की मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लेने के लिए डिप्टी डायरेक्टर चंद्रभूषण और डॉ. ओपी सरल निरीक्षण के लिए अस्पताल पहुंचे। जब डिप्टी डायरेक्टर अस्पताल पहुंचे, तब अस्पताल में न तो डॉक्टर मौजूद थे और न ही कर्मचारी। डॉक्टरों आने जाने की टाइमिंग को जानने के लिए उन्होंने अटेंडेंट रजिस्टर को कब्जे में लिया और डॉक्टर व कर्मचारियों की टाइमिंग नोट की। इसके बाद वह मेटरनिटी वार्ड में पहुंचे जहां उन्होंने प्रसूताओं से खाना और नाश्ता मिलने के बारे में पूछा। जिस पर सभी प्रसूताओं ने मना कर दिया। उन्होंने प्रसूताओं से कहा कि नवजात शिशु को 6 माह तक मां का दूध अवश्य पिलाएं, क्योंकि मां के दूध से ही बच्चे बीमारियों से लड़ने की क्षमता आती है। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया गर्मी का मौसम में सभी वार्डों में कूलर पंखों को चालू कराया जाए, ताकि मरीज गर्मी से परेशान न हो। इसके साथ ही अस्पताल में नियमित रूप से साफ सफाई कराएं जिससे मच्छर मक्खियां न पैदा हों।

Share it
Top