Home » मध्य प्रदेश » आयुक्त जनसम्पर्क नरहरि ने ग्वालियर में सेंटर का किया निरीक्षण

आयुक्त जनसम्पर्क नरहरि ने ग्वालियर में सेंटर का किया निरीक्षण

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:28 April 2019 3:06 PM GMT
Share Post

भोपाल (ब्यूरो मप्र)। आयुक्त, जनसम्पर्क श्री पी. नरहरि ने आज ग्वालियर में मोती महल परिसर में संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा बनाये गये एमसीएमसी सेंटर का निरीक्षण किया। साथ ही, वहाँ विभिन्न न्यूज चैनल्स की खबरों की रिकार्डिंग और प्रिंट मीडिया में प्रकाशित समाचारों के सम्प्रेषण की व्यवस्था की समीक्षा की।

श्री पी. नरहरि ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप एमसीएमसी सेंटर की ओर से प्रतिवेदन समय पर भेजें। प्रशासन और प्रेस से निरंतर सम्पर्क बनाये रखें। मीडिया को समय पर आवश्यक सूचनाएँ उपलब्ध करायें। सूचनाओं के आदान-प्रदान का कार्य पूरी सावधानी और मुस्तैदी के साथ करें। श्री नरहरि ने ग्वालियर संभाग के अपर संचालक, जनसम्पर्क को निर्देश दिये कि ग्वालियर-चम्बल संभाग के सभी जिलों से जीवंत सम्पर्क बनाये रखें। कहीं भी, कभी भी अगर कोई घटना, दुर्घटना घटित होती है, तो उसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दें।

Share it
Top