Home » मध्य प्रदेश » दिग्विजय के समर्थन में हठयोग करने पर कम्प्यूटर बाबा को चुनाव आयोग का नोटिस

दिग्विजय के समर्थन में हठयोग करने पर कम्प्यूटर बाबा को चुनाव आयोग का नोटिस

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:9 May 2019 3:15 PM GMT
Share Post

भोपाल (ब्यूरो मप्र) । दिग्विजय सिंह के समर्थन में बिना इजाजत हठयोग करने पर कम्प्यूटर बाबा को जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल कम्प्यूटर बाबा ने मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह की जीत के लिए साधु-संतों के साथ अनुष्ठान किया था। भाजपा ने इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की थी।

दरअसल, बीते सप्ताह कम्प्यूटर बाबा ने दावा किया था कि भोपाल में भाजपा प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर की हार होगी। वे कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के लिए 7 हजार साधु-संतों के साथ हठयोग और तांत्रिक अनुष्ठान करेंगे। 7 मई को उन्होंने न्यू सैफिया कॉलेज ग्राउंड पर दिग्विजय सिंह की मौजूदगी में अनुष्ठान किया था। 8 मई को कम्प्यूटर बाबा ने पुराने भोपाल में दिग्विजय के समर्थन में रोड शो भी किया था।

भाजपा ने निर्वाचन आयोग से की गई शिकायत में आरोप लगाया कि कम्प्यूटर बाबा ने अनुष्ठान में साधुओं को 11-11 हजार रुपए दिए हैं। इस आयोजन पर करीब 50 लाख रुपए खर्च हुए हैं। इसे कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव खर्च में जोड़ा जाए। भाजपा का आरोप था कि कम्प्यूटर बाबा ने इस आयोजन की अनुमति आयोग और कलेक्टर से नहीं ली थी।

भाजपा ने कहा कि कम्प्यूटर बाबा धार्मिक भावनाएं भड़काने का काम कर रहे हैं। उन्होंने प्रत्याशी विशेष के समर्थन में तांत्रिक अनुष्ठान, हठयोग और धूनी रमाई। इससे हिन्दू मतदाताओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं

Share it
Top