Home » मध्य प्रदेश » अवैध रूप से हो रहा था उत्खनन, केशर सील

अवैध रूप से हो रहा था उत्खनन, केशर सील

👤 admin5 | Updated on:17 Aug 2017 4:08 PM GMT
Share Post

डबरा (द्वारिका हुकवानी)। भितरवार ग्राम पंचायत कैरुआ में तोमर बिल्डर्स द्वारा संचालित किए जा रहे ाढsशर को फ्रशासन द्वारा सील कर दिया। इस दौरान 12 डंपर सहित अन्य वाहनों को जब्त कर लिया गया। ाढsशर पर अवैध रूप से उत्खनन व गिट्टी का परिवहन किया जा रहा था। वाहनों को जब्त कर ग्राम रोजगार सहायक व कंपनी के सुपरवाइजर की सुपुर्दगी में दिया गया है।

दरअसल ग्राम कैरुआ में ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम इकबाल मोहम्मद ाढsशर की जांच के लिए पहुंचे। इस दौरान उनके साथ तहसीलदार उमेश कौरव, नायब तहसीलदार सुरेश रा"ाwर व ज्योति जाटव भी मौजूद थीं। यह ाढsशर मैसर्स तोमर बिल्डर्स एंड कंस्ट्रक्शन फ्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित किया जा रहा था। जांच के दौरान ाढsशर पर अवैध रूप से उत्खनन होता हुआ पाया गया। साथ ही अवैध तरीके से ही परिवहन होता हुआ भी मिला। ाढsशर पर मौजूद कर्मचारियों से जब्त दस्तावेज मांगे गए तो वह एक भी दस्तावेज नहीं दिखा सके। जिसके चलते प्लांट और कंपनी के कार्यालय को सील कर दिया गया।
कार्रवाई के दौरान एसडीएम श्री मोहम्मद द्वारा मौके पर मिले वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की गई। इनमें 12 डंपर, दो एलएनटी मशीन व एक ड्रिल मशीन शामिल है। इन वाहनों द्वारा अवैध रूप से गिट्टी का परिवहन किया जा रहा था। वाहनों को जब्त कर ग्राम पंचायत के ग्राम रोजगार सहायक सफी खान व कंपनी के सुपरवाइजर छत्रपाल सोलंकी की सुपुर्दगी में दिया गया है। अवैध रूप से संचालित हो रहा था पेट्रोल पंप कार्रवाई के दौरान ाढsशर परिसर में ही एक पेट्रोल पंप भी लगा हुआ मिला। जो कि अवैध रूप से लगाया गया था। इस पेट्रोल पंप का उपयोग गिट्टी का परिवहन करने वालों के लिए जाता था।
फ्रशासन द्वारा पेट्रोल पंप को भी सील कर दिया गया। ाढsशर संचालक पर आगे की कार्रवाई की जा रही है
ग्राम कैरुआ में संचालित हो रहे ाढsशर पर अवैध रूप से उत्खनन व गिट्टी का परिवहन किया जा रहा था। मौके पर मिले कर्मचारी कोई थी दस्तावेज नहीं दिखा सके। ाढsशर को सील कर वाहनों को जब्त किया गया है। ाढsशर संचालक पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share it
Top