Home » मध्य प्रदेश » मैं यहां भाषण सुनने नहीं आया हूं अमित शाह

मैं यहां भाषण सुनने नहीं आया हूं अमित शाह

👤 admin5 | Updated on:18 Aug 2017 3:50 PM GMT

मैं यहां भाषण सुनने नहीं आया हूं अमित शाह

Share Post

भोपाल (ब्यूरो मप्र)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तीन दिन के दौरे पर पावार को भोपाल पहुंचे। यहां उनका जबर्दस्त स्वागत किया गया। केंद्रीय पदाधिकारियों, प्रदेश कोर ग्रुप के सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, विधायक, जिला अध्यक्ष, संभागीय मंत्री समेत जिला प्रभारी के साथ मीटिंग तय थी। इसमें देरी हो गई। इस दौरान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान स्वागत स्पीच देने लगे। इस पर अमित शाह ने उन्हें टोक दिया। शाह ने नंदकुमार सिंह चौहान से कहा कि ज्यादा भूमिका मत बनाओ और बैठक शुरू करो। मैं यहां भाषण सुनने नहीं आया हूं।

इससे पहले उन्होंने पार्टी के नेताओं से भाजपा और कमल के निशान वाले दुपट्टे ही स्वीकार किए, जबकि फूल और गुलदस्ते लेने से इंकार कर दिया। बैठक शुरू होने से पहले शाह ने सिर्प शिवराज सिंह चौहान और नंदकुमार सिंह चौहान से ही स्वागत करवाया। शाह ने कहा कि मुझे किसी का ाsढडिट और डेबिट नहीं चाहिए। मीटिंग में सिर्प काम की बात करो। आप सभी से प्वाइंट्स वाइज जो जानकारी मांगी गई है, वही दो। मुझे पूरी बैलेंस शीट नहीं चाहिए। शाह ने कहा कि बैठक की बातें बाहर नहीं जानी चाहिए। मीटिंग के दौरान शाह ने यह भी साफ किया कि, मप्र में अगला चुनाव भाजपा शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में ही लड़ेगी। मैं इस बात को लेकर भी आश्वस्त हूं कि अगले चुनाव में कांग्रेस दो सीट भी नहीं जीत पाएगी। नोट बंदी और जीएसटी से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि, सरकार का काम केवल लोकप्रिय फैसला लेना नहीं है। देश की भलाई के लिए कभी-सख्त कदम उठाने पड़ते हैं।यह मीटिंग करीब 45 मिनट चली। शाह के दौरे को बड़ी सांगठनिक कवायद के तौर पर देखा जा रहा है। शाह का देशभर में 90 दिन का विशेष प्रोग्राम तय है, इसी के तहत वो तीन दिन के दौर पर भोपाल आए हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह का प्रदेश दौरे पर आज भोपाल पहुँचने पर विमानतल पर आत्मीय स्वागत किया।इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे एवं श्प्रभात झा, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श् नन्दकुमार चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, प्रदेश मंत्रि-परिषद के सदस्य, निगम-मण्डलों के पदाधिकारी, विधायक, कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ श्री अमित शाह पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के पुनर्स्थापना कार्पाम में शामिल हुए। श्री शाह ने व्ही.आई.पी रोड स्थित राजा भोज की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। इस अवसर पर महापौर श्री आलोक शर्मा एवं निगम अध्यक्ष श्री सुरजीत सिंह चौहान उपस्थित थे।

Share it
Top