Home » मध्य प्रदेश » विकास के नाम पर धार्मिक स्थलों के पेड़ काटने से भी बाज नहीं आ रहा पीडब्ल्यूडी

विकास के नाम पर धार्मिक स्थलों के पेड़ काटने से भी बाज नहीं आ रहा पीडब्ल्यूडी

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:15 Sep 2017 3:49 PM GMT
Share Post

योगेन्द्र मेहता

नागदा। बाइर्क्स गुप के द्वारा मंडी पुलिस थाने में एक शिकायती आवेदन देते हुए सडक निर्माण के दौर मे हरे पीपल व नीम के पेक्वड काटने व मंदिर को क्षति पहुंचाने वालों पर कार्रवाही करने की मांग की गई है। शिकायत में बताया हैं कि बस स्टेण्ड से लेकर महिदपुर नाके तक सडक निर्माण का कार्य लोक निर्माण विभाग के माध्यम से किया जा रहा है। परंतु उक्प मार्ग पर हरे वृक्षों को काटा जा रहा है जबकि जिस स्थान पर यह पेड लगे हुए हें उसे न तो कोई आवागमन बाधित हो रहा है और न हीं कोई परेशानी है। परंतु इस बात को नजर अंदाज करते हुए पेड की कटाई के कार्य को अंजाम दिया जा रहा है जबकि हिंदु धर्म की आस्था के अनुरूप पीपल का पेक्वड पुयनीय हे तथा हिंदु समाज की आस्था से भी उक्प पेड जुडा हुआ है। जिस स्थान से पीपल का पेड है वहां एक मंदिर भा बना हुआ है जिसे भी पेड कटाई की वजह से क्षति पहुंच रही है।
सडक निर्माण को लेकर लोक निर्माण विभाग के द्वारा हरे वृक्षों की कटाई का काम पतिदिन शहर में उस स्थान पर हो रहा है जहां सडक बनने वाली है। उक्प विभाग के द्वारा अभी तक 100 से भी अधिक पेड काटे जा चुके है। जिसको लेकर हिंदु समाज में खासा आत्रढाsश है। कुछ दिन पहले विभाग के द्वारा पुराने ओव्हर ब्रिज से लगाकर उजैन-जावरा बायपास तिराहे तक की सडक निर्माण के दौरान सैकडो पेड काटे गये थे जिसके एवज् में पी.डब्लू.डी. विभाग द्वारा एक पेड भी नही लगाया गया है जबकि एक हजार से अधिक पेड लगाये जाने थे। इसी के चलते गुरूवार की दोपहर को महिदपुर नाके पर स्थित पीपल के पेड काटते हुए मंदिर को क्षतिग्रस्त किया जा रहा था सूचना मिलने पर बाइर्क्स गुप निलेश रघुवंशी, बिट्टू तंवर, विनय गुर्जर आदि व हिन्दू संगठन से राकू चौधरी, सोनू पजापत, रीतिक शुक्ला, मोनू ठक्वर, चेतन राठौर आदि पहुंचे व कार्य रूकवाकर मंदिर को क्षतिग्रस्त होने से बचाया। शिकायतकर्ताओं ने पुलिस ने मांग की है कि जिन लोगों के द्वारा यह कृत्य किया जा रहा है उनके विरूद्ध कडी कार्रवाही की जाए।
जिस स्थान पर पेड कटाई का काम किया गया है वहां का नजारा एक तरह से चरागाह के रूप में दिखाई दे रहा था। यहां गौवंश बडी तादाद में जमा हो गए थे।

Share it
Top