Home » मध्य प्रदेश » गरीबों को जमीन का पट्टा देकर उसका मालिक बनाएगी हमारी सरकारः शिवराज सिंह चौहान

गरीबों को जमीन का पट्टा देकर उसका मालिक बनाएगी हमारी सरकारः शिवराज सिंह चौहान

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:15 Jan 2018 2:57 PM GMT
Share Post

भोपाल ः(ब्यूरो मप्र)। धार। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों की सरकार है। गरीबों को जमीन का पट्टा देकर उन्हें जमीन का मालिक बनाया जायेगा। हर गरीब के पास रहने को पक्का मकान हो यह संकल्प भारतीय जनता पार्टी सरकार का है। इस संकल्प को सेवा के माध्यम से हमने साकार किया है। यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज धार नगरपालिका चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी श्री अनिल जैन बाबा व पार्षद पद के प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो के दौरान सभा को संबोधित करते हुए कही। रोड शो स्थानीय घोड़ा चैपाटी से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ राजवाड़ा चैक पर सभा में तब्दील हुआ। नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री चौहान ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मामा मुख्यमंत्री है तो भांजे-भांजियों को झोपड़ियों में थोड़े ही रहने देंगे। जिन लोगों के पास आवास नहीं हैं उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना से जोड़कर आवास उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के नेतृत्व में मध्यप्रदेश विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर है, जो विकास काम करे उन्हें वोट दें। उन्होंने जनता से आव्हान किया कि विकास के साथ चलिए, भाजपा के साथ चलिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे धार के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। पूर्व में भी धार को कई बड़ी सौगात दी। नगर विकास के इस ाढम को और आगे बढ़ाया जाएगा। वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री पाम वर्मा ने संबोधित करते हुए विकास के नए आयाम स्थापित करने के लिए पुन भाजपा की परिषद बनाने की अपील मतदाताओं से की। नगर पालिका प्रत्याशी अनिल जैन बाबा ने कमल के फूल का बटन दबाते हुए भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस अवसर पर सांसद श्रीमती सावित्री ठाकुर, धार नगर पालिका चुनाव प्रभारी गोपीकृष्ण नेमा, विधायक श्रीमती नीना वर्मा, कॉपरेटिव बैंक अध्यक्ष राजीव यादव पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share it
Top