Home » मध्य प्रदेश » आपसी सहयोग से ही क्षेत्र का होगा विकासः विधायक

आपसी सहयोग से ही क्षेत्र का होगा विकासः विधायक

👤 Veer Arjun Desk 3 | Updated on:18 March 2018 7:50 PM GMT
Share Post

महासमुंद,(वीअ)। ग्राम कांपा में विधायक डॉ. विमल चोपड़ा का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष धरमदास महिलांग थे। अध्यक्षता कांपा सरपंच रमेश बंजारे ने की। विशेष अतिथि के रूप में दिलीप जैन, धर्मेन्द धीवर, मनराखन ठाकुर परसाडीह, अंबालिका मानिकपुरी, लालू खैरवार, सेवाराम निषाद, शोभाराम साहू, रामजी साहू उपस्थित रहे। विधायक डॉ. चोपड़ा के पयास से कांपा को कृषि महाविद्यालय के रूप में मिली ऐतिहासिक सौगात को लेकर सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। विधायक को गांव के लोगों ने सम्मान स्वरूप एक हल, 1 शॉल एवं टोपी ठुमरी भेंट की। इस मौके पर विधायक ने कहा कि कृषि हमारे छत्तीसगढ़ राज्य का पमुख व्यवसाय है। कृषि को यहां के किसान दिल से करते हैं। कांपा में महाविद्यालय खुलेगा, तो यहां के ग्रामीणों को निश्चित ही इसका लाभ मिलेगा। विधायक ने कहा कि क्षेत्र को विकसित करने के लिए सबका सहयोग मिलना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि किसी कार्य को करने एवं उस पर अपना स्वतंत्र अधिकार पाने के लिए कोशिश और मेहनत जरूरी है। धरमदास महिलांग ने कहा कि विधायक डॉ. विमल चोपड़ा एक संघर्षशील विधायक हैं। इनके पयास से विकास की गंगा बह रही है। विधायक डॉ. चोपड़ा ने संघर्ष कर एकलव्य विद्यालय को तुमगांव भोरिंग के मध्य बनवाने का काम किया है। इसी पकार क्षेत्र की सबसे बड़ी उपलब्धि है कृषि महाविद्यालय व डिग्री कॉलेज। उन्होंने कहा कि कृषि महाविद्यालय खुलने से कांपा के साथ हमारे क्षेत्र का भी नाम रौशन होगा। कार्यकम की अध्यक्षता कर रहे सरपंच बंजारे ने कहा कि विधायक डॉ. चोपड़ा के पयास से आज हमारा ग्राम कांपा पसिद्ध हो गया है। इसके लिए मैं विधायक डॉ. चोपड़ा को अपने ग्राम की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। सभा का संचालन लक्ष्मीकांत तिवारी और आभार पदर्शन किर्ती बघेल ने किया। इस दौरान पमुख रूप से उमाकांत साहू, रवि निर्मलकर, इदरीश खान, राजकुमार सोनवानी, कौशल सोनी, नारायण साहू, किशन साहू, जलाराम खंडेलवाल, सनी टंडन, युगल साहू, गणेश बंजारे, लेख राम विश्वकर्मा, नर्मदा दूबे, तबरेज अली, अजय कुर्रे, तेजराम साहू, मोदी साहू आदि उपस्थित थे।

Share it
Top