Home » मध्य प्रदेश » सकिय भूमिका से जनप्रतिनिधि को मिलती है अलग पहचान डॉ. सीतासरन

सकिय भूमिका से जनप्रतिनिधि को मिलती है अलग पहचान डॉ. सीतासरन

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:20 March 2018 5:37 PM GMT
Share Post

भोपाल (ब्यूरो मप्र)। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा से आज दतिया जिले के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भेंट की। जनसम्पर्प, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र के आमंत्रण पर सदन की कार्यवाही देखने राजधानी पधारे इन प्रतिनिधियों ने विधानसभा अध्यक्ष से बातचीत भी की।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में सािढय भूमिका से जनप्रतिनिधि को अलग पहचान प्राप्त होती है। मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र एक आदर्श जनप्रतिनिधि हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने आमंत्रित प्रतिनिधियों को विधानसभा की रोजमर्रा की कार्यवाही, पक्ष और प्रतिपक्ष के बीच होने वाले संवाद एवं कार्यवाही में व्यवधान के संबंध में जानकारी दी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदन में व्यवधान भी लोकतंत्र का अंग है। विधायनी पत्रिका में भी इस संबंध में वरिष्ठ सांसद श्री देवनारायण यादव ने लिखा है कि व्यवधान लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन इसका दुरूपयोग नहीं होना चाहिए। इस अवसर पर मंत्री डॉ. मिश्र ने प्रतिनिधियों का विधानसभा अध्यक्ष से परिचय करवाया। भेंट के अवसर पर डॉ. सुकर्ण मिश्र, श्री महेश शर्मा आदि उपस्थित थे।

Share it
Top