Home » मध्य प्रदेश » आयकर अफसरों ने अपनी अचल संपत्ति की जानकारी दी

आयकर अफसरों ने अपनी अचल संपत्ति की जानकारी दी

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:10 May 2018 2:59 PM GMT
Share Post

भोपाल (ब्यूरो मप्र)। आईएएस, आईपीएस और आईएफएस की तर्ज पर मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ रीजन में पदस्थ आयकर अफसरों ने भी डीओपीटी को अपनी अचल संपत्ति की जानकारी दी है। इनकी रिपोर्ट में अचल संपत्ति के तौर पर अधिकांश द्वारा प्लाट और आवासीय मकान होने की जानकारी दी गई है। ज्वाइंट कमिश्नर रीजन टू इंदौर में पदस्थ पुनीत कुमार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं हैं। यही स्थिति सीआईटी इंदौर में पदस्थ संतसरन मंत्री की भी है। ग्वालियर में पदस्थ डीसीआईटी स्वाति अग्रवाल ने भी अपने पास संपत्ति निल होने की जानकारी दी है। वहीं एमपीसीजी के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त प्रसन्न कुमार दाश के पास नोएडा में करीब 60 लाख रुपए का एक फ्लैट वरुण कोआपरेटिव सोसायटी में है जिससे 2.40 लाख रुपए की वार्षिक आमदनी होती है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में करीब 19 लाख रुपए कीमत के एक हाउसिंग कोआपरिटव सोसायटी में निर्माणाधीन फ्लैट के भी वे मालिक हैं। उनकी पारिवारिक संपत्ति उड़ीसा के गांव में है।

प्रिसिंपल डायरेक्टर इनकम टैक्स विजिलेंस आरके पालीवाल
गार्डन सिटी भोजपुर रोड में प्लाट 36 लाख रुपए लोन लेकर लिया है जिसकी कीमत करीब सवा 49 लाख रुपए है। ग्रेटर नोएडा में एक फ्लैट है जिसकी कीमत 40 लाख रुपए है। इनसे किसी तरह की आमदनी उन्हें नहीं होती है।
जबलपुर में पदस्थ प्रिंसिपल कमिश्नर ओमप्रकाश यादव
रतलाम जिले के चिकलाना जौरा में 0.35 हेक्टेयर कृषि भूमि, वर्तमान कीमत ढाई लाख है। बेंगलुरु के येलाहांका में 53 लाख के फ्लैट से सालाना 84 हजार रुपए सालाना आय।
सीसीआईटी इंदौर अजय कुमार चौहान
आईआरएस हाउसिंग सोसायटी पनवेल मुंबई में 12 लाख रुपए की प्रापर्टी, गुड़गांव हरियाणा में सीजीईडब्ल्यूएचएस में 90 लाख की प्रापर्टी। ये प्रापर्टी उन्होंने 2010 और 1999 में परचेजस करना tबताया है।
जेसीआईटी
नीरजा प्रधान
भुवनेश्वर में 4000 वर्गफीट की भूमि की जानकारी दी है। इनके पास आकृति एक्वासिटी होशंगाबाद रोड और देवस्थली बावड़िया कला भोपाल में खुद के व पति के ज्वाइंट नाम पर दो डुप्लेक्स मकान है।

Share it
Top