Home » मध्य प्रदेश » नैतिकता के मामले में भाजपा पर लगा बड़ा पश्नचिन्ह ?

नैतिकता के मामले में भाजपा पर लगा बड़ा पश्नचिन्ह ?

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:13 May 2018 3:08 PM GMT
Share Post

योगेन्द्र मेहता

नागदा । चाल, चरित्र एवं चेहरा के साथ-साथ अपने आप को पार्टी विथ द डिफरेंस कहने वाली भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर नैतिकता का एक बडा पश्न चिन्ह लग गया है। नगर में विगत दिनों भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा धरना पदर्शन कर एक पार्षद द्वारा अपने वार्ड के नागरिक को चांटा मारने को लेकर विपक्षी पार्टी के नेताओं पर जमकर आरोप लगाये थे। वहीं एक सप्ताह के भीतर ही पार्टी फर्जी दस्तावेज बना कर शासकीय महाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष का पद हथियाने एवं नगर पालिका के वरिष्ठ कर्मचारी के साथ भाजपा सांसद पतिनिधि द्वारा गंभीर रूप से की गई मारपीट के मामले में घिर गयी है। स्थिति यह है कि कल तक कांग्रेस पर आरोप लगाने वाले भाजपा नेता आज चुप्पी साधे हुए हैं। वहीं राजनीतिक दबाव में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाईयों पर भी सवालिया निशान उठ गये है।
कांग्रेस पार्षद संदीप चौधरी की शिकायत पर शासकीय महाविद्यालय में जनभागीदारी अध्यक्ष के पद मनोनित किये गये जितेन्द कुशवाह पर बिरलाग्राम पुलिस थाने में गलत एवं झुठी जानकारी देकर चरित्र सत्यापन करवाये जाने के मामले में भादवि की धारा 177 के तहत पकरण दर्ज किया गया है। इस मामले में कुशवाह पर आरोप है कि उन्होंने शासन द्वारा मांगे गये चरित्र सत्यापन के दौरान पुलिस को झुठी एवं गलत जानकारी दी। शिकायतकर्ता का आरोप है कि बिरलाग्राम पुलिस द्वारा भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के दबाव में झुठा चरित्र सत्यापन किया, जबकि भाजपा नेताओं को इस बात की भली-भांति जानकारी थी कि कुशवाह पर मारपीट की धाराओं में वर्ष 2009 से ही पकरण दर्ज है। ऐसे में भाजपा नेता झुठी जानकारी देकर पद हथियाने के मामले में घिरते नजर आ रहे हैं। एक अन्य मामले में नगर पालिका कर्मचारी बदीलाल मेहता ने केन्दीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचन्द गेहलोत के सांसद पतिनिधि धर्मेश जायसवाल पर गंभीर रूप से मारपीट करने का आरोप लगाये हैं। गत दिनों देर रात तक चले ड्रामे में पुलिस थाना नागदा मण्डी द्वारा गंभीर मारपीट किये जाने के बाद भी फरियादी मेहता की रिर्पोट तक दर्ज नहीं की। कांग्रेस नेताओं ने इस पुरे मामले को लपक लिया है तथा चाल, चरित्र एवं उजला चेहरा बताने वाले भाजपा नेताओं को अब उन्हीं के बुने जाल में घेर दिया है।
कांग्रेस ने फरियादी की रिर्पोट पर तीन दिन में कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में एसपी एवं आईजी कार्यालय का घेराव करने तक की चेतावनी दे दी है। ऐसे में झुठी जानकारी देकर पद हथियाने एवं भाजपा नेता द्वारा की गई मारपीट के मामले में भाजपा अब घिरती हुई नजर आ रही है।

Share it
Top